जहां मर्जी बेधड़क हो रहा निर्माण, अतिक्रमण पर रोकथाम के प्रयास बेअसर

रीवा। हम बात कर रहे हैं नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत की जहां मनमानी इस कदर हावी है कि जिसकी जहां मर्जी हो बेधड़क निर्माण कर अतिक्रमण कर रहा है। कोई नाली कब्जा करने पर उतारू है व कोई शासकीय भूमि हड़प रहा है। कोई नगर के प्रमुख गलियां-सड़को को निगलता जा रहा है। इन सबके बावजूद नगर परिषद एवं संबंधित सक्षम अधिकारी ठोस एक्शन नहीं ले पा रहे हैं। जिसकी वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद की ओर से समय-समय पर बड़ी संख्या में लोगों को नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन नोटिस तक ही कार्यवाही सीमित रह गया है। परिणाम स्वरुप दिन प्रतिदिन अतिक्रमण और कब्जा धड़ल्ले से चल रहा है। देखने वाली बात यह है कि उक्त गंभीर विषय पर क्या कोई समय रहते ठोस निर्णय लिया जाएगा अथवा यूं ही मनमर्जी निर्माण अतिक्रमण चलते रहेंगे।


विज्ञापन :-







टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद