चाकघाट हनुमान मंदिर के बाहर मोटरसाइकिल चोरी की घटना, एफआईआर दर्ज
रीवा। चाकघाट नगर के सुप्रसिद्ध श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आया है। घटनाक्रम शनिवार रात्रि के समय का है। पीड़ित मुकेश कुमार केसरवानी वार्ड क्रमांक-06 चाकघाट द्वारा बताया गया कि शनिवार रात्रि 8:15 में मंदिर प्रांगण में चल रहे सुंदरकांड पाठ और आरती में शामिल होने पहुंचा था। मोटरसाइकिल क्रमांक-UP70DQ3477 एचएफ डीलक्स गेट के बाहर खड़ा कर दिया गया था। करीब 1 घंटे बाद वापस लौटा तो मोटरसाइकिल उक्त स्थल पर मौजूद नहीं था। आसपास तलाश करने के पश्चात चाकघाट थाने में पहुंचकर घटनाक्रम की सूचना देने के साथ ही एफआईआर दर्ज करवा दी है। उक्त घटनाक्रम के पश्चात मंदिर प्रांगण में बाइक से आने वाले अन्य श्रद्धालुओं में भी भया बना हुआ है। मामले में थाना प्रभारी चाकघाट का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त चोर गिरोह पर अतिशीघ्र कार्यवाही और खुलासा किए जाने मांग किया गया है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है