फर्जी दस्तावेज से अनुकंपा नियुक्ति, त्योंथर में इन लोगों के नाम आए सामने

रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बृजेश कुमार कोल द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैधानिक रूप से भृत्य पद पर अनुकंपा नियुक्ति का मामला गत दिवस सामने आया था। जिस पर 14 मार्च 2025 से 31 मई 2025 की अवधि में की गई अनुकंपा नियुक्तियों की जाँच कराई गई। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने बताया कि तीन सदस्यीय समिति द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में अनुकंपा नियुक्ति के 5 मामले फर्जी तथा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पाए गए। इनके प्रकरण में दर्ज अभिलेखों का सत्यापन कराए जाने पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त पाँच भृत्यों को अलग-अलग आदेश जारी करके 13 जून को उनके नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें विनय कुमार रावत पिता स्व. राजेश रावत ग्राम पोस्ट बरौं तहसील सेमरिया भृत्य शासकीय उमावि तिघरा, हीरामणि रावत पिता स्व. भैयालाल रावत निवासी ग्राम पोस्ट जोड़ौरी भृत्य शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीड़ा के नियुक्ति आदेश निरस्त किए गए हैं। इसी तरह सुषमा कोल पिता स्व.श्यामलाल कोल निवासी ग्राम-पोस्ट सोहागी भृत्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि गंगेव, ऊषा देवी पिता स्व.बुद्धसेन वर्मा निवासी ग्राम चंदेला पोस्ट चंदपुर भृत्य शासकीय उमावि अटरिया, ओमप्रकाश कोल माता स्व.राधा कोल निवासी ग्राम खुंथी पोस्ट उमरी गोविंदपुर भृत्य शासकीय उमावि अटरिया के भी नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। इन प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में प्राचार्य की अनुशंसा, मृतक कर्मचारी की कर्मचारी यूनिक आईडी व मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज फर्जी और कूटरचित पाए गए। जिसके कारण नियुक्ति आदेश निरस्त किए गए हैं।


विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद