सड़क पर लड़ रहे मवेशियों से टकराई बाइक, महिला की मौत
रीवा। सड़क पर लड़ते दो मवेशियों के कारण एक महिला की जान चली गई। जबलपुर निवासी महमून निशा पति दीन मोहम्मद अपने बेटे के साथ बाइक से ससुराल (यूपी) से वापस लौट रही थीं। रास्ते में दो मवेशी सड़क पर लड़ रहे थे। बाइक चला रहे बेटे ने उन्हें पार करने की कोशिश की, लेकिन तभी मवेशी लड़ते हुए अचानक बाइक से टकरा गए। इस टक्कर में महिला नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तत्काल संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात मौत हो गया है। उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले शहर में मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध पर मवेशी ने हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सड़क पर मवेशियों की समस्या को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया है। घटनाक्रम नईगढ़ी थाना क्षेत्र का है। आपको बता दे कि जिले भर में आए दिन इस प्रकार से हादसे देखने को मिल रहा हैं।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है