अवैध रूप लकड़ियों का हो रहा था परिवहन, तीन ट्रैक्टर टीम ने किये जब्त
रीवा। वन कर्मचारियों की टीम ने गुरुवार एक साथ कार्यवाही करते हुए अवैध लकड़ियों से लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं। रीवा रेंज के डिप्टी रेंजर द्वारा इनका पीओआर भी काट दिया गया है। डिप्टी रेंजर राहुल देव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो ट्रैक्टर लकड़ियों का अवैध परिवहन करते मनगवां से पकड़ा गया है जबकि एक ट्रैक्टर को सिरमौर मार्ग में इटौरा के पास पकड़ा गया है। तीनों ट्रैक्टरों को लकड़ी से लदी ट्राली के साथ रीवा रेंज में खड़ा कराया गया है। इनमें आम, बबूल और नीम की हरी लकड़ियां लोड थीं। इनका पीओआर काट कर मामले की जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में डिप्टी रेंजर राहुल देव मिश्रा के साथ वन रक्षक श्रीनिवास पटेल, आंनद पटेल, आशीष पटैल, राकेश शुक्ला, सुंदरलाल वर्मा, वाहन चालक अशोक तिवारी एवं रामकुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है