बगैर मान्यता 12वीं तक संचालित हो रहा केरला पब्लिक स्कूल, फर्जी प्रचार प्रसार पर उठे सवाल

रीवा। जिले के तराई अंचल त्योंथर में एक प्राइवेट स्कूल संचालक की बड़ी मनमानी सामने आई है। बिना मान्यता फर्जी रूप से अभिभावकों को गुमराह करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपों के अनुसार केरला पब्लिक स्कूल राजापुर जिसकी मान्यता कक्षा आठवीं तक ही है लेकिन बैनर पोस्टर पंपलेट इत्यादि माध्यमों से कक्षा 12वीं तक का प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। सवाल यह है कि आखिर किसके सह पर उक्त प्राइवेट विद्यालय के संचालक द्वारा मनमानी पूर्वक प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। मामले में विद्यालय के डायरेक्टर मैनेजर साजू एस का कहना है कि क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी इसी प्रकार से मैनेजमेंट चल रहा है। जिसमें दोषी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बताया जा रहा है। पूरे मामले में जब बीआरसीसी त्योंथर विनोद पांडे से इन अनियमिताओं के संबंध में बात की गई तो दो दिवस में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। फिलहाल देखने वाली बात यह है कि त्योंथर में शिक्षा विभाग के नाक के नीचे बगैर मान्यता 12वीं तक संचालित होने वाले उक्त विद्यालय पर क्या एक्शन लिया जाएगा समय की प्रतीक्षा करनी होगी।

विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद