सोहागी पहाड़ पर अवैध वसूली को लेकर एसडीएम को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

रीवा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमांडो अरुण गौतम के नेतृत्व में एसडीएम त्योंथर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के अनुसार आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरटीओ वैरियर को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया है। इसके बावजूद सोहागी पहाड़ पर आरटीओ कर्मियों के साथ अनअधिकृत व्यक्तियों द्वारा जबरन वाहन चालकों से इंट्री फीस एवं पैसे की डिमांड होती है। 24 घंटे सोहागी पहाड़ के पुराने चेक पोस्ट स्थल पर चेक पॉइंट के नाम पर अवैध वसूली कर शोषण किया जा रहा है। वाहन चालकों व मोटर मालिक द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट एवं अभद्रता की जाती है l कमांडो अरुण गौतम का कहना है कि इस अवैध वसूली एवं भ्रष्ट्राचार का पूरा भार आम जनता  किसानों के जेब पर जाता है। जिससे बस व ट्रांसपोर्ट का किराया बड़ जाता है। जिसपर ज्ञापन पत्र के माध्यम से अवगत कराकर अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग उठाई है। एक्शन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी की गई है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाकघाट के प्रभारी अध्यक्ष विजय शंकर भुर्तिया, कार्यकारी अध्यक्ष त्योंथर विजय कश्यप, पूर्व बीडीसी रामलखन भुर्तियां, पूर्व सैनिक लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, सत्यम केसरवानी, राकेश तिवारी , गौरी शंकर भुर्तियां, अंकित द्विवेदी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रहीं है।


विज्ञापन :-





टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद