ऑर्डर किया काजू का बॉक्स में निकला चिप्स का ढेर, धोखाधड़ी का शिकार व्यापारी

रीवा। शहर के एक व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से 6 लाख रुपए के काजू के लिए ऑर्डर कर पैसा भेजा था, लेकिन जब व्यापारी का सामान ट्रांसपोर्ट से आया तो काजू की जगह बॉक्स में चिप्स का ढेर मिला। पहले तो बॉक्स को खोलने के बाद व्यापारी हैरान रह गया और बाद में बॉक्स लेने से ही इंकार कर दिया। फिलहाल ऑर्डर किए गए काजू की जगह चिप्स मिलने के बाद व्यापारी ने धोखाधड़ी की शिकायत शहर के चोरहटा थाने में दर्ज कराई है। दरअसल रीवा के अल्ताफ अंसारी नामक व्यापारी ने शहर के ही एक नामी और बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से अच्छी क्वालिटी के काजू का ऑर्डर किया था, पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पूर्व में दोबारा उसने कम मात्रा में काजू ऑर्डर किया था जो आ गए थे, लेकिन जब उसने 6 लाख रुपए। ट्रांसफर कर काजू का ऑर्डर किया तो उसके साथ धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक जब वह माल लेने ट्रांसपोर्ट पहुंचा तो काजू काजू के बॉक्स में पापड़ और चिप्स भरे हुए थे। व्यापारी की मानें तो उसके द्वारा पूर्व में भी इस तरह से ऑर्डर देकर काजू मंगाया गया था, लेकिन पूर्व में उसने कम पैसे होने पर कम क्वांटिटी में काजू मंगाया, लेकिन इस बार उसने 6 लाख रुपये से अधिक कीमत के काजू का ऑर्डर दिया था मामले में अधिवक्ता बीके माला ने कहा कि इस तरह से धोखाधड़ी के मामले अधिक आ रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग करीं है।


विज्ञापन :-





टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद