ट्रक रास्ते में छोड़कर चालक हुआ फरार, लोड सीमेंट गायब

रीवा। सीमेंट लोड कर निकला ट्रक चालक वाहन को बीच रास्ते में खड़ा कर फरार हो गया। वहीं ट्रक में लोड सीमेंट को भी खुर्दबुर्द कर दिया है। पीड़ित वाहन मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार ट्रक MP19HA5415 में सीमेंट लोड कर सतना से ट्रक आजमगढ़ यूपी के लिए निकला था। उक्त ट्रक को दूसरे दिन आजमगढ़ यूपी पहुंचना था लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसकी जानकारी जब ट्रक मालिक को हुई तो उसने वाहन का तलाश शुरू किया और ट्रक लावारिस हालत में गढ़ के समीप ढाबे में खड़ा मिला। उसमें लोड करीब 200 बोरी सीमेंट गायब थी। ट्रक चालक सुनील तिवारी मौके से लापता मिला जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ट्रक मालिक ने शिकायत थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

विज्ञापन :-














टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद