सैकड़ो दिव्यांग जनों को वितरण किया गया सहायक उपकरण, चेहरे में छाया मुस्कान

रीवा। केंद्र सरकार के योजना के अंतर्गत त्योंथर में बीते दिवस दिव्यांग जनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया है। उक्त वितरण शिविर का कार्यक्रम शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज परिसर में रखा गया। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ तिवारी शामिल हुए। जिनके उपस्थिति में बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों को अलग-अलग सहायक उपकरण प्रदान किया गया। जिला दिव्यांग पुर्नवास टीम की ओर से उपस्थिति हुए लेखा व भंडार प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने जानकारी दिया कि त्योंथर ब्लॉक में 78 दिव्यांग जन लाभान्वित हुए। जिसमें से अस्थिबाधित दिव्यांग जनों को 31 नग हस्तचालित तिपहिया साइकिल, 72 नग वैशाखी, 03 नग व्हील चेयर, 15 नग बैटरी युक्त तिपहिया साईकिल, 03 नग वाकिंग स्टिक। इसी तरह नेत्रहीन दिव्यांग जनों को 01 नग सुगमन्य केन, मानसिक दिव्यांग जन बच्चों को 02 नग TLM किट व श्रवण बाधित दिव्यांग जनों को 22 नग कान मशीन निःशुल्क रूप से वितरण किया गया है। इस दौरान सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग जन काफी प्रसन्न दिखें और सक्षम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन एलिम्को, जिला प्रशासन, जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग) व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रीवा संयुक्त प्रयास से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। इस अवसर पर जनपद, नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक, जनपद सीईओ प्रवीण बंसोड़, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अरविंद तिवारी सहित विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही है।


विज्ञापन :-









टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद