नशीली कफ सिरप के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
रीवा। जिले के उत्तर प्रदेश सीमा से मध्य प्रदेश सीमा में लाया जा रहा नशीली कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में जनेह पुलिस ने सफलता हासिल किया है। मुखबीर के सूचना पर पूरी कार्यवाही शंकरगढ़ पटहट मार्ग में किया गया है। जहां आरोपी नशीली कफ सिरप की खेप को बाइक के माध्यम से जवा थाना क्षेत्र लेकर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से कुल150 सीसी अवैध नशीली कफ सिरप बरामद किया गया। वहीं आरोपियों की पहचान अतुल आदिवासी उम्र तेइस वर्ष एवं प्रवीण सिंह छब्बीस वर्ष के रूप में हुआ है। जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और न्यायालय से जेल भेजने की कार्यवाही हुई है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है