सोहागी पहाड़ पर दर्दनाक हादसा, सात लोगों के मौत से परिवार में छाया मातम

रीवा। सोहागी घाटी में सीमेंट शीट से लोड हाइवा ऑटो के ऊपर पलट जाने की दुखद खबर सामने आई है। हादसे में अब तक सात लोगों के मौत की खबर है। बताया गया कि ऑटो में सवार होकर जायसवाल परिवार के लोग मऊगंज से प्रयागराज गंगा दशहरा के पर्व पर स्नान करने गए थे। संगम स्नान कर वापस मऊगंज जाने के दौरान सोहागी घाटी में हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार घाटी से नीचे आ रहा हाइवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया है।


इस दौरान लोड सीमेंट शीट हाईवे के दूसरे लाइन पर मौजूद ऑटो के ऊपर गिर गया। जिसमें कई लोगों के मौके पर ही दर्दनाक मौत की तस्वीर सामने आई। आपको बता दें कि इस दौरान कई अन्य वाहन भी चपेट में आए लेकिन वह बाल-बाल बच गए हैं। हादसे में दो पुरुष, एक महिला, दो बच्ची और दो बच्चे की मृत्यु हुई है। वही तीन गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज संजय गांधी रीवा में चल रहा है। आपको बता दें घाटी में वाहन के नियंत्रण खोने एवं डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे लाइन के वाहनों को क्षति पहुंचना यह पहली घटना नहीं है। यह आए दिन हो रहा है लेकिन रोकथाम के प्रयास जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा है। इसके पूर्व में भी कई बड़े हादसे हुए परंतु जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधि जो कि निरीक्षण, फोटो खींचने, आदेश और निर्देश तक ही सीमित रह गए। धरातल पर आज भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां और अव्यवस्था मनगवां चाकघाट फोरलेन में बना हुआ है।


विज्ञापन :-





टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद