पुलिस टीम का सहयोग कर रही नगर ग्राम रक्षा समिति
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चाकघाट घनश्याम मिश्रा के पहल पर इन दिनों नगर ग्राम रक्षा समिति पुलिस टीम का रात्रि गस्त में सहयोग कर रही है। रात्रि गस्त में प्रतिदिन दो सदस्यों की तैनाती पुलिस टीम के साथ निर्धारित कर दिया गया है। जानकारी की अनुसार करीब 20 दिन पूर्व ही थाना प्रभारी द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने एवं अपराधों में नियंत्रण हेतु सभी सदस्यों के साथ बैठक किया गया था। उक्त बैठक के बाद से ही लगातार निर्धारित रूपरेखा के अनुसार अलग-अलग दिनों में रक्षा समिति के सदस्यों की ड्यूटी रात्रि गस्त में लगाई जा रही है। थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की कमी होने से नगर ग्राम रक्षा समिति अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कोरोना काल एवं त्योहारों विशेष अवसरों में भी निस्वार्थ भाव से ग्राम नगर रक्षा समिति पुलिस टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार रहता है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है