जनसुनवाई में विधायक ने सुनी समस्याएं

रीवा। विधायक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा विश्राम गृह त्योंथर में प्रत्येक मंगलवार नियमित जनसुनवाई की जा रही है। इस दौरान उन्होंने आमजन की प्रत्येक समस्या को सुना और अधिकारियों को इसके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण को सूचीबद्ध करने के साथ ही उनका फॉलोअप सुनिश्चित करने और संबंधित व्यक्ति को सूचित करने को लेकर भी निर्देशित किया है। इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व हम सब जवाबदेहिता सुनिश्चित करते हुए आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सुशासन के प्रयासों से आमजन को शासन की योजनाओं और सेवाओं को सहज रूप से उपलब्ध कराने के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है। जहां विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीयों समेत बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित भी रहे।


विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद