शादी के दिन दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, सोनौरी के बहराइचा आनी थी बारात
रीवा। गढ़ थाना के कलवारी में रविवार को युवक की बारात जानी थी। घर में शादी की खुशियां छाई थीं और पूरा परिवार तैयारियों में लगा था, इसी बीच बाइक से सामान लेने निकले दूल्हे रजनीश आदिवासी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गया। हादसे ने सबको गमगीन कर दिया। रजनीश आदिवासी (22) पिता जगदीश की बारात सोहागी के सोनौरी बहराइचा जानी थी। बारात जाने के लिए सारे रिश्तेदार भी घर आए थे। तैयारी के दौरान वह अपने एक साथी के साथ सामान लेने बाइक से बाजार जा रहा था, तभी हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सडक़ पर गिर पड़े और ट्रक के पहियों से कुचल गए। रजनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह परिजनों को समझाबुझाकर ट्रक को पुलिस थाने लेकर आई। वहीं क्षतविक्षत अवस्था में पड़े युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर मोड़ है। आशंका जताई जा रही है कि मोड़ते समय यह दुर्घटना हुई है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है