नियम विरुद्ध तरीके से चल रही शराब दुकान, नहीं कोई सुध लेने वाला

रीवा। जिले के विभिन्न शराब दुकानों से आए दिन मनमानी को लेकर मामला सामने आ रहा है। लेकिन इन मनमानियां पर रोकथाम के प्रयास बेअसर है। ठेकेदारों की मनमानी इस कदर बढ़ा हुआ है कि नियम कानून जैसे सिर्फ आम नागरिकों के लिए ही बने हो। आपको बता दें कि जहां दुकानों में एमआरपी से अत्यधिक दामों में शराब बेचकर ग्राहकों के जेब में डाका डाला रहे है। वहीं कई दुकानें बेखौफ रात-रात भर संचालित हो रही हैं। कोई हाईवे को ठेंगा दिख रहा तो कोई अस्पतालों के बगल में नियम विरुद्ध तरीके से शराब दुकान संचालित कर रहा है। इसी प्रकार से निर्धारित स्थान में दुकान संचालित नहीं किया जा रहा है। तमाम प्रकार की गड़बड़ियां बनी हुई है लेकिन आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पा रहे  हैं।

टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद