नियम विरुद्ध तरीके से चल रही शराब दुकान, नहीं कोई सुध लेने वाला
रीवा। जिले के विभिन्न शराब दुकानों से आए दिन मनमानी को लेकर मामला सामने आ रहा है। लेकिन इन मनमानियां पर रोकथाम के प्रयास बेअसर है। ठेकेदारों की मनमानी इस कदर बढ़ा हुआ है कि नियम कानून जैसे सिर्फ आम नागरिकों के लिए ही बने हो। आपको बता दें कि जहां दुकानों में एमआरपी से अत्यधिक दामों में शराब बेचकर ग्राहकों के जेब में डाका डाला रहे है। वहीं कई दुकानें बेखौफ रात-रात भर संचालित हो रही हैं। कोई हाईवे को ठेंगा दिख रहा तो कोई अस्पतालों के बगल में नियम विरुद्ध तरीके से शराब दुकान संचालित कर रहा है। इसी प्रकार से निर्धारित स्थान में दुकान संचालित नहीं किया जा रहा है। तमाम प्रकार की गड़बड़ियां बनी हुई है लेकिन आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है