विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण, दिलाया शपथ
रीवा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने एवं उसके सुरक्षा संवर्धन को लेकर शपथ दिलाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस एवं वृक्षारोपण के महत्वपूर्ण पहल पर नगर परिषद अध्यक्ष विभव जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सतीश गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष अजय केसरवानी बच्चा, नगर परिषद सीएमओ संजय सिंह, इंजीनियर रामजी द्विवेदी सहित नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षद गण एवं कर्मचारी गण स्थानीय नागरिकों द्वारा हनुमान मंदिर एवं पार्क सहित अन्य मुख्य जगहों पर वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के विषयों पर स्थानीय लोगों को जागरूक करने हेतु महत्व पूर्ण बिंदुओं पर जानकारी साझा किया गया और पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए शपथ दिलाया गया।
नगर की माता बहनों ने भी किया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम चाकघाट के नेतृत्व में नगर के माता-बहनों ने भी वृक्षारोपण के महत्वपूर्ण पहल पर सहभागिता निभाई। विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया और पर्यावरण के प्रति अपने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को समझा। इस दौरान बीके डॉ. अर्चना बहन ने एवं सभी भाई बहनों ने प्रकृति के प्रति किये गये दूषित व्यवहार के लिए क्षमा मांगी तथा प्रकृति ने जो हमें जीने के जल वायु आदि दिया है उसके लिए शुक्रिया किया। किसी भी अवसर पर एक पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा सभी ने की।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है