नगर परिषद सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी, समीक्षा में पाया गया लापरवाही

रीवा। डिजिटल की ओर बढ़ते हुए नगरीय निकायों में टैक्स की वसूली ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है। इसके लिए ई-नगर पालिका 2.0 के जरिए सभी तरह के टैक्स वसूली की प्रक्रिया अपनाने का निर्देश है। लगातार निकाय प्रमुखों को निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। हाल ही में समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के 42 नगरीय निकायों ने इसकी शुरुआत ही नहीं की है। एक अप्रेल से दो जून के बीच की समीक्षा में रीवा जिले में बैकुंठपुर नगर परिषद की ऑनलाइन जलकर वसूली शून्य मिली। इसलिए परिषद के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्यवाही को कहां गया है।

विज्ञापन :-









टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद