जिले में अब तक 131.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज, देखें सभी तहसील क्षेत्रों के डाटा

रीवा। जिले में एक जुलाई को 5.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 20.4 मिलीमीटर वर्षा हुजूर तहसील में दर्ज की गई। जिले में एक जून से अब तक 131.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक तहसील हुजूर में 107.2 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 96.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 201 मिलीमीटर, सिरमौर में 175.8 मिलीमीटर, त्योंथर में 50 मिलीमीटर, सेमरिया में 155 मिलीमीटर, मनगवां में 127 मिलीमीटर तथा जवा में 90 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गयी। गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 50.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।


विज्ञापन :-





टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद