जिले में अब तक 131.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज, देखें सभी तहसील क्षेत्रों के डाटा
रीवा। जिले में एक जुलाई को 5.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 20.4 मिलीमीटर वर्षा हुजूर तहसील में दर्ज की गई। जिले में एक जून से अब तक 131.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक तहसील हुजूर में 107.2 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 96.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 201 मिलीमीटर, सिरमौर में 175.8 मिलीमीटर, त्योंथर में 50 मिलीमीटर, सेमरिया में 155 मिलीमीटर, मनगवां में 127 मिलीमीटर तथा जवा में 90 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गयी। गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 50.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है