चोरी गए माल के साथ 8 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्र को टीम के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाकघाट बाजार के ज्वेलरी शॉप में चकमा देकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहम्मद जुबेर निवासी फतुहा प्रयागराज द्वारा करीब आठ माह पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके खिलाफ दुकान संचालक शगुन केसरवानी द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी झुमका जिसकी कीमत लगभग 75000 रुपये जब्त किया गया है। बता दे कि आरोपी के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न स्थानों में भी कई धाराओं में अपराध दर्ज हैं। फिलहाल उक्त आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा के साथ ही सहायक उप निरीक्षक श्री कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र दुबे, आरक्षक बृजेंद्र जायसवाल, आरक्षक अनूप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है