मोहर्रम में घातक अस्त्र-शस्त्र का नहीं होगा प्रदर्शन, बैठक संपन्न
रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 6 जुलाई को मोहर्रम त्यौहार को लेकर बैठक संपन्न हुआ है। शांतिपूर्ण एवं परस्पर सौहार्द रूप से मोहर्रम मनाये जाने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय ने कहा कि मोहर्रम का जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा। जुलूस के साथ घातक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल बिजली के तारों को व्यवस्थित करा दें जिससे ताजिये निकालने में असुविधा न हो। जुलूस में माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करे। बैठक में बताया गया कि मोहर्रम के जुलूस में शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। जुलूस को निकालते समय यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखा जाएगा। जुलूस नगर के सबसे व्यस्त मार्गों से निकलता है। सड़क की एक तरफ से जुलूस निकालें जिससे दूसरी ओर से यातायात जारी रहे। बैठक में मार्गों एवं मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, जुलूस मार्ग के पेड़ों की छटाई तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने त्यौहार के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन :-