आंगनबाड़ी केन्द्रों के हाल बेहाल, जिम्मेदार कौन
रीवा। नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन को लेकर अनियमितता के आरोप है। उक्त निकाय अंतर्गत कुल 15 वार्ड है लेकिन कोई भी केन्द्र समय पर नहीं खुल रहा। इसी प्रकार से नाश्ता भोजन में ग्रहण लगा हुआ है। जहां मिल भी रहा है तो समूह द्वारा निर्धारित मेन्यू के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं। नौनिहालों एवं गर्भवती महिलाओं को वितरण होने वाले पोषण आहार में भी जमकर गड़बड़ी है। जिसको लेकर सेक्टर सुपरवाइजर पर बड़ी लापरवाही किए जाने के आरोप लगे हैं। वार्डवासियों का कहना है कि कार्यकर्ता सहायिका के बाद निगरानी के लिये सेक्टर प्रभारी होता है। परंतु कभी भी सेक्टर सुपरवाइजर को आंगनवाड़ी में निरीक्षण करते हुए किसी ने भी नहीं देखा। आरोप है कि फोन एवं घरों से सारी खानापूर्ति कागजी कार्यवाही संपन्न किया जा रहा है। जबकी शासन द्वारा इन पर प्रतिमाह लाखों रुपए वेतन और योजना के नाम पर खर्च किया जाता है। लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से भाग रहे हैं। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कर कार्यवाही करने मांग की गई है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है