सोहागी पुलिस की निष्क्रियता से घटनाओं का नहीं हो रहा है खुलासा

रीवा। जिले के सोहागी थाना में निरीक्षक पवन शुक्ला के पदस्थापना के बाद थाना क्षेत्रों में कई बाइक चोरी की घटना घटित हुआ है। लेकिन घटनाओं का खुलासा करने में सोहागी पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जबकि अपराधों को अंजाम देने बाद अपराधी इसी थाना क्षेत्र में संरक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर चाकघाट पुलिस ने सोहागी थाना के ग्राम बराखुर्द से एक आरोपी को बीते दिवस पकड़ कर यह बताया है। संवाददाता को जानकारी देते हुए फरियादी घनश्याम तिवारी पिता राम निरंजन तिवारी ग्राम राजापुर द्वारा बताया गया कि 7 जून को अपाची बाइक क्रमांक MP17MP6543 से वह ग्राम देउपा कोठार में निमंत्रण करने गया था। लेकिन एक घंटे बाद उक्त स्थल पर बाइक नहीं मिली। घटनाक्रम के संबंध में थाना सोहागी में मामला दर्ज करवाया गया है। फरियादी द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरी गई बाइक अब तक नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में कई बाइक चोरी की घटना घटित हो चुका है। लेकिन सोहागी पुलिस के हाथ खाली हैं।



विज्ञापन :-



टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद