वर्ल्ड पुलिस ताइक्वांडो गेम्स में त्योंथर के तेजस मिश्रा को मिला गोल्ड मेडल
रीवा। अमेरिका के बर्मिंघम में 30 जून से 3 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रीवा के तेजस ने जीत हासिल की है। 58 किलोग्राम वर्ग में तेजस का मुकाबला सबसे पहले कोलंबिया, इंडोनेशिया और अमेरिका से हुआ और फाइनल मुकाबले में फिलिपींस को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि तेजस मिश्रा गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य उमेश कुमार मिश्रा पुत्र हैं। वह वर्ल्ड पुलिस ताइक्वांडो गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव, नगर और देश का नाम रोशन किया है। बता दे तेजस मुख्य रूप से त्योंथर तहसील के ग्राम बजरा के निवासी है। जा वर्तमान में दिल्ली सीमा सुरक्षा बल में तैनात है। तेजस मिश्रा के चाचा रामयत्न मिश्रा चाकघाट शक्तिपीठ में परिव्राजक है। इस जीत के बाद लोग गौरवान्वित है और तेजस को सफलता के लिए बधाई दिया जा रहा हैं।
विज्ञापन :-