व्यवस्थित ढंग से उपलब्धतानुसार खाद का वितरण सुनिश्चित करायें– कमिश्नर बीएस जामोद
रीवा। कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने संभाग में खाद की उपलब्धता तथा वितरण की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि व्यवस्थित ढंग से उपलब्धता के अनुसार किसानों को खाद का वितरण करें ताकि कहीं भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। कमिश्नर कार्यालय में आमंत्रित बैठक में कहा कि संभाग में समय से पूर्व वर्षा होने से किसानों ने बोनी कर दी है और उन्हें खाद की आवश्यकता भी है। संभाग के डबललाक में उपलब्ध खाद को किसानों के मध्य वितरित किये जाने के लिये व्यवस्था बनाकर वितरण करायें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जरूतमंद सभी किसानों को खाद मिल सके। बैठक में ही भोपाल से खाद की उपलब्धता के लिये फोन से मांग की तथा रीवा सतना जिले के लिए दो-दो रैक भेजने की अनुरोध किया। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद की मांग अधिक है और उस अनुपात में उपलब्धता कम है अत: वितरण में अनुपातिक व्यवस्था बनायें। उन्होंने समिति के मैनेजर से भी फोन पर खाद की उपलब्धता व वितरण की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बताया गया कि संभाग में धान की 77 प्रतिशत व अन्य फसलों की 78 प्रतिशत बोनी हो चुकी है। लक्ष्य के अधिक बीज का वितरण भी किया जा चुका है। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी सहित कृषि, मार्फेड, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है