प्रभार की वैशाखी में नगर परिषद त्योंथर, किससे लगाएं गुहार

रीवा। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर त्योंथर नगर परिषद इन दिनों विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। जनता जनार्दन पेयजल, साफ-सफाई सहित शासन की योजनाओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है। आरोप है कि प्रभार के वैशाख में नगर परिषद का काम लंबे समय से चल रहा है। जिस वजह से वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रभारी सीएमओ सप्ताह में 2 दिन मुश्किल से आ पाते हैं। जानकारी के अनुसार सिरमौर में कार्यालय का दायित्व अधिक होने से त्योंथर की जनता समस्याओं से जूझ रही है। ना तो कर्मचारियों पर नियंत्रण है और ना ही नगर परिषद के समस्याओं पर नियंत्रण है। वहीं दूसरी ओर इंजीनियर की मिलीभगत से विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों में भी खूब धांधली की गई है। मामले में नगरीय प्रशासन के जिला अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है।


विज्ञापन :-




टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद