थाना अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही , ठगी के 1 करोड़ से अधिक के तीन मामलों में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर 15000 रुपये के ईनामी फरार आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना का विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 22/06/25 को फरियादी ज्ञानेश्वर प्रसाद अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चांदी थाना जवा जिला रीवा, हाल निवास P.T.S. रीवा के द्वारा थाना अमहिया में आरोपी विजय गुप्ता के विरुद्ध बैंक में एफ.डी. कराकर ज्यादा ब्याज का लालच देकर तेरह लाख रुपये हड़प लेने के सबंध में
रिपोर्ट की गई जिस पर थाना अमहिया रीवा में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। वहीं दूसरे शिकायतकर्ता अमीन सिंह पिता मेवालाल सिंह निवासी विदिशा म.प्र. के द्वारा थाना अमहिया रीवा में शिकायत की गई कि अनावेदक विजय गुप्ता के द्वारा CMS व्यापार में पार्टनर बनाने एवं फायदे का 50% देने की बात कहकर एक करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि की फर्जी जमा रशीद एवं फर्जी सर्टिफिकेट देकर फरियादी एवं उसके पुत्र भानू प्रताप सिंह से एक करोड़ रुपये लेकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लिये गये हैं, शिकायत जांच उपरांत आरोपी विजय गुप्ता के विरुद्ध थाना अमहिया रीवा में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। शिकायतकर्ता हेमेंद्र सिंह पिता दिलराज सिंह निवासी अरुण नगर थाना समान जिला रीवा के द्वारा थाना अमहिया रीवा में शिकायत की गई कि अनावेदक विजय गुप्ता पिता रघुनाथ प्रसाद गुप्ता के द्वारा फरियादी से 9,50,000/- रुपये उधार लेकर उसे पूर्व से कैंशिल (डिस्ट्राय) कराये गये चेक देकर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके पैसे हड़प लिये गये हैं शिकायत जांच उपरांत आरोपी विजय गुप्ता के विरुद्ध थाना अमहिया रीवा में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त तीनो मामलों में 15000 रुपये के ईनामी फरार आरोपी विजय गुप्ता पिता रघुनाथ प्रसाद गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घुंघटा जिला सीधी हाल बदरांव रीवा को जबलपुर से पकड़कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से आरोपी को केंद्रीय जेल रीवा में निरुद्ध किया गया है। इस प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका उपनि. शिवा अग्रवाल, उपनि आर.एन. बागरी, आर. विवेक सिंह, आर. दिवाकर तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।

विज्ञापन :-



टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद