त्योंथर रेस्ट हाउस परिसर में संपन्न हुआ रक्षा सूत्र कार्यक्रम

रीवा। रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षासूत्र कार्यक्रम का आयोजन त्योंथर स्थित रेस्ट हाउस प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में हरिजन एवं आदिवासी समाज की बहनों ने पहुँचकर उन्हें राखी बाँधी और अपने भाई के रूप में दीर्घायु, सफल और समाज हित में सक्रिय रहने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह जी ने सभी बहनों से तीन महत्वपूर्ण सामाजिक संकल्प दिलवाएं। पहला नशा मुक्त रहने का संकल्प ताकि परिवार और समाज स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सके। दूसरा घर एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प जिससे समाज में स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण हो। तीसरा बच्चों को शिक्षा दिलाने का संकल्प ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षित होकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान कर सके। कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को देवेंद्र सिंह ने उपहार प्रदान किए। ज्ञात हो कि लगातार 7 वर्षों से देवेंद्र सिंह यह रक्षा सूत्र अभियान चला रहे हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से जनपद अध्यक्ष मीनू देवी आदिवासी, जनपद सदस्य कैप्टन कमलराज सिंह, जनपद सदस्य राजाराम कुशवाहा, पार्षद मजनू सिंह, दिनेश सिंह कोटरा, दिवाकर सिंह, सत्येंद्र यादव, भुवर कोल, बहुजन समाज पार्टी के हर प्रसाद दीपांकर, महेंद्र कोल सहित अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह ने सभी बहनों, माताओं और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— रक्षा सूत्र केवल एक धागा नहीं, बल्कि बहन-भाई के अटूट विश्वास का प्रतीक है। मुझे गर्व है कि यह परंपरा अब एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुकी है। जब तक समाज में नशा रहेगा, गंदगी और अशिक्षा रहेगी, तब तक विकास अधूरा रहेगा। इसीलिए आज हम सब मिलकर समाज को नई दिशा देने का संकल्प लें।



विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद