चाकघाट थाना में नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
रीवा। शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर शहर से लेकर गांव-गलियों में दुर्गा पंडाल सज चुके हैं। इसके साथ ही भक्तों द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं का स्थापना कर दिया गया है। इसी कड़ी में सोमवार चाकघाट थाना परिसर में थाना प्रभारी बालकेश सिंह के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुआ है। जहां थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित जनों से आसपास के दुर्गा पंडालों की जानकारी लेते हुए विभिन्न विषयों में विचार विमर्श किया। थाना प्रभारी द्वारा अपील करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि का पर्व सभी शांति और उत्साह पूर्वक मनाएं। साउंड इत्यादि का उपयोग निर्धारित मापदंडों व समय के अनुसार उपयोग करें। किसी भी प्रकार से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हो एवं जरूरत पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी बालकेश सिंह द्वारा विसर्जन कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नगर ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष मोहन सोनी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से आदर्श शुक्ला सहित विभिन्न जोनों की उपस्थित रहीं है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है