खाद के लिए अब नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त करना होगा टोकन, टोकन प्राप्त करने पहुंचा बुजुर्ग हुआ बेहोश

रीवा। जिलेभर में इन दिनों किसान खाद के लिये दर- दर भटक रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जबकी सरकार के जिम्मेदारों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके बावजूद वेयरहाउस एवं समितियां में किसानों का भीड़ एकत्रित हो रहा है। इसी कड़ी में चाकघाट स्थित वेयरहाउस में बेकाबू हो रहीं व्यवस्था को काबू में लाने के लिए अब भीड़ को डाइवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां खाद के लिए उमड़ रहें भीड़ के बीच अब टोकन वितरण की व्यवस्था नगर परिषद कार्यालय चाकघाट में कर दिया गया है। सोमवार से यह व्यवस्था प्रारंभ की गई और प्रथम दिन ही कार्यालय में भारी भीड़ देखने को मिला। इस दौरान नगर परिषद कार्यालय के मूल कार्य ठप्पे पड़े रहे। किसानों का कहना है कि जब पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है तो उन्हें घंटों लाइन क्यों लगना पड़ रहा है। बारिश एवं भीषण गर्मी के बीच भूखे प्यासे किसानों के लिए हवा, छाया, पानी इत्यादि कि वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं बनाया जा रहा है।




विज्ञापन :-


टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद