संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोहागी में उजागर हुए धान खरीदी घोटाले को दबाने का प्रयास, दोषियों पर कार्यवाही नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

चित्र
रीवा। त्योंथर विधानसभा प्रत्याशी बसपा नेता देवेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हाल ही में उजागर हुए धान खरीदी घोटाले पर कार्यवाही न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशाशन द्वारा दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन के लिए मजबूर होगी। कहा कि नान द्वारा की गई जांच में करोड़ों रुपए का धान खरीदी घोटाला सामने आया था जिसपर जैसी आशंका अखबार पत्रों से लेकर आम जनमानस तक थी कि कार्यवाही में लीपापोती कर दिया जाएगा वही होता नजर आ रहा है। दबाव में दोषियों के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। मामले को खींचकर खत्म करने का प्रयास जारी है लेकिन यदि ऐसा होता है तो बसपा सड़क पर आंदोलन करेगी। देवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि निष्पक्षता के साथ जो भी दोषी हो उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर कठोर कार्यवाही की जाए साथ ही तराई अंचल के सभी खरीदी केंद्रों की जांच की जाएं। लगभग सभी में इस तरह के घोटालों की आशंका है जिसका उजागर होना बेहद आवश्यक है।

झरिया टोल प्लाजा की बढ़ी आमदनी, लेकिन व्यवस्थाएं पूर्व के भांति बीमार

चित्र
रीवा। जिले के मनगवां-चाकघाट हाईवे के बीच संचालित झीरिया टोल प्लाजा एवं उक्त टोल प्लाजा का नेतृत्व करने वाले बंसल कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर मनमानी जारी है। शायद ही उनके मनमानियों पर कोई रोक लगा पाएं। प्रति वर्ष करोड़ों रुपए वसूलने के पश्चात भी वाहन स्वामियों को जर्जर और असुरक्षित सड़कों पर चलना पड़ रहा है। अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों से बंसल कंपनी के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। इसी प्रकार से एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है जो कि बंसल के नेक इरादों की परत खोल कर रख दी है। बुधवार कमिश्नर बीएस जामोद सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान झीरिया टोल प्लाजा में मौजूद जीवन दायिनी एम्बुलेंस जर्जर और खुद बीमार हालत में पाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार की सुविधा मौजूद नहीं पाएं गए है और एंबुलेंस में तैनात उपचार कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया है। इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर खाली प्राप्त हुआ है। इन खराब स्थितियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टोल के नाम पर बड़ा रकम तो वसूला जा रहा है लेकिन व्यवस्थाएं जमीन की जगह हवा में चल रहीं है। ...

नहीं थम रहा बसों में किराए की लूट, आरटीओ मौन

चित्र
रीवा। जिले में बस संचालकों की मनमानी और लूट लंबे समय से जारी जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। यात्रियों का लगातार शोषण हो रहा है और जिम्मेदारों द्वारा खानापूर्ति कर कार्यवाही का पल्ला लगातार झाड़ रहे हैं। बता दें कि इन दिनों महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए लाखों-करोड़ों की संख्या में विभिन्न जिलों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में रीवा जिले में उपलब्ध बसों में संचालक द्वारा किराए के नाम पर श्रद्धालुओं से जमकर लूट कर रहे हैं। जहां इस पर रोकथाम लगाने हेतु कोई देखने सुनने वाला नहीं है। बता दें कि बसों में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाया जा रहा है और इसके साथ मनमानी किराया भी वसूल रहे हैं। वसूले गए राशि के नाम पर फर्जी रसीद थमा दिया जाता है जिसके ऊपर ना तो यात्रा का विवरण लिखा होता है और ना ही बस के संबंध में जानकारी लिखा हो। रीवा आरटीओ का कहना है कि 1.25 पैसे प्रति किलोमीटर यात्रा का शुल्क लिया जाए इसके लिए बसों में किराया सूची चस्पा होना चाहिये। लेकिन किसी भी प्रकार से मापदंड - नियमों का पालन नहीं हो रहा है। सड़कों में बिना फिटनेस की बसें दौड़ रही है व सवाल पूछने पर ...

पानी का टैंकर लापता, मध्यप्रदेश सीमा के नगरीय निकाय का मामला

चित्र
रीवा। जिले के मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित नगरीय निकाय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पानी का टैंकर ही लापता हो गया है। उक्त पानी का टैंकर कहां है इसकी जानकारी नगर परिषद को नहीं है। पूरा मामला नगर परिषद चाकघाट का है। जहां पानी का टैंकर कब और कैसे किसके संरक्षण में लापता हो गया है यह अभी एक राज बना हुआ है। आखिर नगर परिषद के परिसर से किस महाशय द्वारा टैंकर को गायब कर दिया गया है। महीने भर से ज्यादा समय होने के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा उस व्यक्ति की तलाश हो रही है। पूरे मामले में नगर परिषद चाकघाट सीएमओ संजय सिंह का कहना है कि एक पानी का टैंकर कई दिनों से लापता होने की जानकारी सामने आई है। टैंकर कहां है तलाश अभी किया जा रहा है। Cmo द्वारा कहां गया कि टैंकर के संबंध में चाकघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराने हेतु पत्र दिया जा चुका है।  पूर्व में भी हुई चोरियां नगर परिषद चाकघाट के परिसर में पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी हैं। जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है। पूर्व में कई बड़ी चोरियां नगर परिषद के परिसर से हुआ था जो आज तक राज ही रह गया है। फिलहाल टैंकर के लापता होने अथवा चोरी ...

रीवा में चाइना डोर की बिक्री व उपयोग को रोकने के लिये टीम गठित

चित्र
रीवा। जिले में कई पतंग विक्रेताओं द्वारा चाइना डोर की बिक्री की जा रहीं है जिससे पतंग उड़ाने वाले को क्षति पहुंचने की आशंका रहती है। सुरक्षा की दृष्टि से चाइना डोर की बिक्री व उपयोग को रोकने के लिये कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण दल गठित किया गया है। हुजूर/रीवा सहित समस्त अनुभाग के लिये तहसीलदार नायब तहसीलदार व सीईओ जनपद को गठित दल में शामिल किया गया है। निरीक्षण दल अपने कार्य क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही कर समय-समय पर कलेक्टर को अवगत करायेंगे।

अपात्र लोगों की भीड़, पात्र योजनाओं से हो रहे वंचित

चित्र
रीवा। जिले के विभिन्न नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शासन के पहल पर कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ मापदंडों के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को दिलाना शासन का मुख्य उद्देश्य है। लेकिन संचालित विभिन्न योजनाओं में अपात्र लोगों की बाढ़ सी आ गई है। जिसकी वजह से मुख्य पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो रहा है अथवा वह योजना का लाभ लंबे अंतराल के पश्चात पा रहा है। बता दें कि यह स्थिति जिले के कई कार्यालय की बनी हुई है जिस पर सख्ती की आवश्यकता है। बताया जाता है कि शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना पेंशन, खाद्यान्न, संबल, आवास, आयुष्मान, सहायता राशि सहित अन्य योजनाओं में निचले स्तर पर काफी गड़बड़ियां है। जिसकी वजह से अपात्र लोग प्रथम पंक्ति में खड़े हैं जबकि पात्र व्यक्त पीछे हो जाता है। फिलहाल ऐसी गड़बड़ियां के रोकथाम को लेकर क्या रूपरेखा और तैयारियां नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के कार्यालय में की गई है यह अस्पष्ट है। बताया जाता है कि पात्र व्यक्ति अगर योजना का लाभ लेना भी चाहे तो उसके सामने समस्याओं का अंबार खड़ा कर देते है। हितग्राहियों की माने तो कभी योजना का स...