संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अड़गढ़नाथ धाम से मोटरसाइकिल चोरी की घटना, अपराधियों को कौन दे रहा है संरक्षण

चित्र
रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद है। कहीं लाशें मिल रही है तो कहीं मर्डर और दुष्कर्म हो रहा है। कहीं चोरी एवं लूट के वारदात हो रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। आएं दिन सोहागी थाना क्षेत्र में अपराध एवं घटनाएं घटित हो रहा हैं। जिसकी वजह से शोषित पीड़ित न्याय की उम्मीद किससे रखें। सोहागी पहाड़ स्थित सुप्रसिद्ध अड़गढ़ नाथ धाम में अपराधियों के सक्रियता श्रद्धालुओं के लिए बड़े ही चिंता का विषय बनता जा रहा है। बीते शनिवार दर्शन करने गए युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवलेश कुमार मांझी निवासी ग्राम पनासी जो कि अपने बड़े पापा भोलानाथ माझी की हीरो स्प्लेंडर क्रमांक UP70ES2454 को लेकर सुबह साढ़े सात बजे के करीब मंदिर पहुंचा था। मंदिर स्थित नीचे हाईवे में मोटरसाइकिल खड़ी कर अन्य लोगों के साथ दर्शन करके 5 मिनट बाद लौटा तो उक्त स्थल पर मोटरसाइकिल नहीं था। आसपास तलाश करने के बाद भी जब मोटरसाइकिल नहीं मिला तो सोहागी थाने में पहुंचकर घटनाक्रम के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया द...

7 माह बाद भी महिला चोर गिरोह पकड़ से बाहर, मामला सोहागी अड़गढ़ नाथ धाम का

चित्र
रीवा। जिले के सोहागी पहाड़ स्थित अड़गढ़ नाथ धाम से स्वेच्छा द्विवेदी हाल निवासी चाकघाट का सात माह पूर्व महिला चोर गिरोह द्वारा सोने की चैन काट लिया गया था। घटनाक्रम में लंबे समय के पश्चात भी पुलिस उक्त महिला चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुप्रसिद्ध अड़गढ़ नाथ धाम में 5 अगस्त को गर्भगृह में जलाभिषेक के दौरान सोने की चैन महिला चोर गिरोह ने बड़े ही चालाकी के साथ काट लिया था। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हुआ। जिसमें चार की संख्या में महिलाएं वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रही थी। इसके बावजूद सोहागी पुलिस अब तक घटनाक्रम का खुलासा एवं चोरी गए चैन को बरामद नहीं किया है। बता दें कि लाखों रुपए कीमती 10 ग्राम सोने की चैन 7 माह बाद भी बरामद नहीं होने एवं निष्क्रियता की वजह से पीड़ित परिवार ने चैन की उम्मीद ही छोड़ दिया है। इसी प्रकार से कई अन्य अपराधों का भी आज तक सुराग और खुलासा नहीं हुआ है। विज्ञापन :-

बकाया बिल उपभोक्ताओं के काटे जा रहे कनेक्शन, चाकघाट कनिष्ठ अभियंता ने की अपील

चित्र
रीवा। मार्च क्लोजिंग माह होने से इन दिनों विद्युत विभाग की टीम बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रहा है। फील्ड में जेई से लेकर एई और सभी सक्षम अधिकारी उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराने प्रयास में जुटे हुए है। इसी कड़ी में चाकघाट विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता रोहित झाला द्वारा भी टीम के साथ कनेक्शन काटने की कार्यवाही में जुटे हुए है। जिससे बकाया बिल उपभोक्ताओं से समय पर प्राप्त किया जा सके। कनिष्ठ अभियंता रोहित झाला द्वारा बताया गया कि विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत हजारों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने काफी समय से बिल नहीं जमा किया है। ऐसी स्थिति में बड़ी राशि पेंडिंग में पड़ा हुआ है। उक्त विषय को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन दो दर्जन से अत्यधिक कनेक्शन को काटने की कार्यवाही चल रही है। बताया गया की मार्च माह में 500 से अधिक कनेक्शन काटे गए हैं। कनिष्ठ अभियंता द्वारा अपील करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता बकाया बिल अतिशीघ्र जमा कर दें। जिससे कि कनेक्शन काटने की कार्यवाही और होने वाली असुविधा से बचा जा सके। ...

सोहागी पुलिस ने शातिर अपराधी को पुणे महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, थाने में डेढ़ दर्जन से अत्यधिक अपराध थे दर्ज।

चित्र
रीवा। जिले के सोहागी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुणे महाराष्ट्र से शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लिया है। जिससे अन्य अपराधों के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही है।एसडीओपी उदित मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पवन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुख्यात अपराधी ग्राम ददरी निवासी बृजेन्द्र केवट उम्र सैंतीस वर्ष, जिसके खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, अवैध हथियार, मारपीट सहित कई धाराओं में जवा थाने में दो एवं सोहागी थाने में 15 अपराध पंजीबद्ध थे। बताया गया कि उक्त अपराधी के ऊपर तीस हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पैरा और ददरी का क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है जिससे अपराधी लंबे समय से पुलिस के चंगुल से बाहर था।

घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग धड़ल्ले से जारी

चित्र
रीवा। त्योंथर तहसील मुख्यालय से लेकर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। जिसपर सक्षम अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रहीं है। क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार, ढाबों सहित कई प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यावसायिक उपयोग में लाने हेतु नियम अनुसार नीले कलर वाला व्यावसायिक सिलेंडर का उपयोग किया जाना चाहिये। लेकिन 99 प्रतिशत घरेलु सिलेंडरों का असुक्षित रूप से उपयोग किया जा रहा है। माना जाता है कि व्यावसायिक उपयोग में लाने वाला सिलेंडर सुरक्षा मानकों को पूरा करता है। लेकिन 40 रुपये के करीब प्रति किलोग्राम अत्यधिक होने से कालाबाजारी कर बड़े पैमाने पर व्यावसायिक के स्थान पर घरेलू सिलेंडर उपयोग किया जा रहा है। जहां जांच से अधिकारी भी परहेज करते नजर आ रहे हैं। वहीं होटल में साफ-सफाई की बात हो अथवा खाद्य सामग्री के शुद्धता की जांच करने की बात हो कभी भी क्षेत्र में देखने को नहीं मिलता है।