संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बघेड़ी में पाकिस्तान का फूंका गया पुतला, सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग

चित्र
रीवा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिवस आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की हुई निर्मम हत्या के पश्चात पूरे देश में आक्रोश पनप रहा है। देशभर में बस एक ही मांग है आतंकवाद एवं आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान पर अति शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाएं।  इसी क्रम में चाकघाट बघेड़ी स्थित स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। साथ ही घटनाक्रम में मृत सभी लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। मीडिया से चर्चा के दौरान कहा गया कि देश का बच्चा-बच्चा और नागरिक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चलने को तैयार है। आगे ऐसी घटना निर्मित ना हो सरकार आतंकियों पर तत्काल एक्शन ले। इस दौरान मुख्य रूप से लाल बहादुर सिंह, एडवोकेट भारत सिंह भदोरिया, पार्षद दिनकर सिंह,  पार्षद मानिकचंद केसरवानी, नीरज सिंह,  चौधरी प्रसाद गुप्ता, प्रभाशंकर तिवारी, मुकेश गुप्ता, अखिलेश तिवारी, रत्नाकर द्विवेदी, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, संतोष केसरवानी, सुरेश केसरवानी, र...

चाकघाट डाकघर की चौपट व्यवस्था, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

चित्र
रीवा। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर चाकघाट डाकघर का कोई सुध लेने वाला नहीं है। जिसकी वजह से यहां की व्यवस्थाएं दिन प्रतिदिन पटरी से बाहर होता जा रहा है। डाकघर में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय लोगों को बेहद ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनदेखा किया जाने से यहां पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी बेलगाम हो चुके है। आरोप है कि डाकघर प्रभारी अनुज कुमार व्यवस्था बना पाने में फेल हैं। डाकघर के बिगड़े व्यवस्था पर सुधार लाने वरिष्ठ अधिकारियों पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है कि मनमानी पूर्वक काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों पर कब एक्शन होगा। बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अगर गुप्त रूप से जांच की जाए तो निश्चित रूप से यह के अधिकारियों कर्मचारियों के कारनामों की पोल खुल सकती है। शासन द्वारा एक ओर जहां महिलाओं के सम्मान में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही हैं। यहां पदस्थ डाकघर प्रभारी अनुज कुमार सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा महिलाओं के साथ भी आएं दिन दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आता रह...

इकलौते पुत्र के मृत्यु से परिवार में छाया मातम, देर रात्रि गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला युवक

चित्र
रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौरी रोड स्थित खम्हा गांव में देर रात्रि 2 बजे के करीब गंभीर घायल अवस्था में बाइक सवार युवक के पड़े होने की सूचना डायल 100 को मिला था। जिसके पश्चात मौके पर पहुंची डायल 100 और 108 की मदद से युवक को सिविल अस्पताल त्योंथर में भर्ती कराया गया। जानकारी जुटाए जाने पर उक्त युवक की पहचान चाकघाट निवासी आकाश शुक्ला उम्र 21 वर्ष पिता सुनीत शुक्ला के रूप हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जब संजय गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही युवक की सांसे थम गई। इसके पश्चात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया एवं परिजन अंतिम संस्कार हेतु शव प्रयागराज लेकर गए हैं। परिवार जनों का आरोप है कि आकाश शुक्ला की हत्या कर एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया कि कल युवक निमंत्रण में गया हुआ था और चर्चा है कि कुछ लोगों से विवाद भी हुआ है। घटनाक्रम में क्या सच्चाई है और युवक के साथ क्या हुआ है यह जांच का विषय है। आपको बता दे कि मृतक के पिता एवं माता सीधी जिले में सर्विस करते है। युवक चाकघाट स्थित सीपीएस स्कूल के पास अपने मकान मे...

बीरपुर पंचायत में हैंडपंप उगल रहे गर्म हवा, पानी की किल्लत

चित्र
रीवा। जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरपुर में पानी का संकट गहरा गया है। यहां के आधा दर्जन से अधिक हैण्डपंप खराब पड़े हैं। जिससे गांवों के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे है। रीवा जिले के प्रभारी मंत्री सहित कलेक्टर ने पीएचई विभाग की बैठक लेकर साफ तौर पर निर्देश दिया है कि एक हफ्ते के अंदर सभी गांवों के खराब पड़े हैंडपंप सुधार किए जाए। लेकिन अभी तक पीएचई विभाग द्वारा कोई सक्रियता नहीं दिखाई है। ग्राम पंचायत बीरपुर के अंधरा टोला, रेहणी टोला, खरकौनी टोला हरिजन आवासी बाहुल्य टोला हैं।  बीरपुर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सरपंच प्रतिनिधि राजधर यादव ने बताया कि पीएचई विभाग के कर्मचारी कभी फोन नहीं उठाते है। लगभग आधा दर्जन से ज्यादातर हैंडपंप राईजर पाइप की कमी, सबमर्सिबल पंप की वजह से खराब पड़े हैं। लोग एक किमी पैदल चलकर पानी ला रहे है। ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन सहित कई बार विभाग को जानकारी दिया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। जिससे ग्रामीण जन पूरी तरह से परेशान है। विज्ञापन :-

जबलपुर जीआरपी का वांटेड चाकघाट के सतपुरा में धराया

चित्र
रीवा। जबलपुर जीआरपी थाने में विभिन्न धाराओं के साथ पंजीबद्ध मामले में फरार चल रहें आरोपी को चाकघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपुरा गांव में लंबे समय से छुपा हुआ था। रेलवे पुलिस को उक्त शातिर अपराधी की लंबे समय से तलाश थी। बताया गया कि आरोपी गैंग बनाकर ट्रेनों में वारदातों को अंजाम दे रहा था जिसके विरुद्ध जबलपुर जीआरपी थाने में धारा 318(4),61(2),111 बीएनएस के तहत नाम जद प्रकरण पंजीबद्ध था। घटनाक्रम को लेकर चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्र द्वारा बताया गया है कि आरोपी नीरज चावला अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में एक घर में रह रहा था।जबलपुर जीआरपी द्वारा लोकेशन प्राप्त होने के पश्चात आरोपी को धर दबोचा गया है।

चाकघाट एनएच 30 पर हर पल सड़क दुर्घटना की संभावना

चित्र
रीवा। बंसल पथवे प्रतिदिन लाखों रुपए टोल टैक्स के माध्यम से जरूर वसूल रहा है। लेकिन सुरक्षा व सड़कों को व्यवस्थित रखने में पूरी तरह से फेल है। मनगवां चाकघाट हाईवे के बीच अनगिनत समस्याएं बनी हुई है। जिसे सुधारने हेतु ठोस सकारात्मक पहल जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा है। इसी क्रम में चाकघाट नेशनल हाईवे 30 मंत्री चौराहे में सुरक्षा को लेकर बड़ी चुनौती है। प्रयागराज से रीवा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए चौराहे पर लगाया गया सिग्नल लाइट लंबे समय से खराब है। हाईवे में लगाए गए स्ट्रीट लाइटें रात्रि के समय पूर्ण रूप से नहीं जल रहा है। जिसकी वजह से सड़क हादसा चौराहा में अत्यधिक हो रहा है। सर्विस लाइनों में दिन प्रतिदिन कब्जा बढ़ता जा रहा है लोगों को आवागमन में बेहद ही समस्या हो रहीं है। इसी प्रकार से बघेड़ी चाकघाट हाईवे में भी समस्याओं का अंबार है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। चौराहा स्थित ट्रक इत्यादि भारी वाहन खड़े कर दिए जाने से आए दिन सड़क हादसा हो रहा है और संभावनाएं बनी रहती है। अब तक कई लोगों ने जान भी गवा चुके है। विज्ञापन :-

कढ़ाई पनीर में निकाला कॉकरोच, गंदगी के अंबारों के बीच संचालित हो रहा था रेस्टोरेंट, शिकायत पर जागे जिम्मेदार

चित्र
रीवा। जिले में शुद्धता स्वच्छता को लेकर जिम्मेदार कितना गंभीर है तस्वीरें बयां कर रही है। ठोस प्रयास नहीं किए जाने से आम नागरिक मिलावट खोरों के आगे बेबस है।स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ किस प्रकार से खिलवाड़ किया जा रहा है यह स्थिति किसी से छुपा नहीं है। लेकिन जिले में बैठे खाद्य सुरक्षा के जिम्मेदार गंभीर मामला प्रकाश में आने के पश्चात अथवा भूले भटके कार्रवाई कर पुनः कुंभकर्णी निद्रा में सो जाते हैं। इन्हीं वजहों से मिलावट खोर और खाद्य सामग्रियों में विभिन्न प्रकार से अनियमिताएं करने वाले लोगों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला न्यू बस स्टैंड स्थित स्वाद फ़ैमिली रेस्टोरेंट का है। जो कि बेहद ही गंदगी के बीच लोगों को स्वाद परोस रहा था। आपको बता दें कि उक्त रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया था कि पार्सल के माध्यम से कढ़ाई पनीर व रोटी का ऑर्डर दिया गया था। जब सप्लाई प्राप्त हुआ तो पार्सल खोलने पर कढ़ाई पनीर में कॉकरोच पाया गया। पूरे मामले में जब जिम्मेदारों के पास शिकायत दर्ज करवाया गया तो जाँच खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के टीम द्वारा करी गई। जाँच के दौरान स्वाद फ़ैमिली रेस्टोरेंट के किचन में भा...

किसान वेयर हाउस में शासन के निर्देशानुसार गेहूं उपार्जन जारी

चित्र
रीवा। जिले भर में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का क्रम शुरू हो गया है। इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति मर्यादित चाकघाट अंतर्गत किसान वेयरहाउस में भी गेहूं उपार्जन का कार्य चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल से प्रारंभ किए गए तौलाई के पश्चात अभी तक आधा सैकड़ा के करीब किसानों से  1650 क्विंटल से अत्यधिक गेहूं उपार्जन किया जा चुका है। वहीं शासन के निर्देशानुसार इस भीषण गर्मी के बीच पेयजल व्यवस्था, किसानों को बैठने की व्यवस्था, छाया, हवा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस दौरान कई किसानों ने कहा कि किसान वेयरहाउस में सारी व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त हैं। बिना किसी समस्या के गेहूं का उपार्जन चल रहा है। आपको बता दें कि बोनस सहित 2600 रूपये क्विंटल में गेहूँ उपार्जन का कार्य शासन द्वारा कराया जा रहा है।