संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज्वेलरी शॉप का बेखौफ चोरों ने चटकाया ताला

चित्र
रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र के बघेड़ी में हौसले बुलंद चोरों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। घटना रविवार सोमवार के दरमियानी रात की है।  दुकान संचालक लवकुश सोनी पिता चंद्रशेखर सोनी के अनुसार घटनाक्रम में लाखों रुपए कीमती चांदी के सामान चोरी हुए हैं। जिसमें चांदी की कटोरी, गिलास, चम्मच, थाली, पानदानी सहित अन्य सामान शामिल है। घटना के पश्चात आसपास के लोगों में भय का वातावरण है और कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े किया जा रहा है। बताया गया पिछले कुछ दिनों में आसपास कई की चोरी वारदात हुआ है। फिलहाल अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचना दे दिया गया। विज्ञापन :-

व्‍यवस्थित ढंग से उपलब्‍धतानुसार खाद का वितरण सुनिश्चित करायें– कमिश्नर बीएस जामोद

चित्र
रीवा। कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने संभाग में खाद की उपलब्‍धता तथा वितरण की विस्‍तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि व्‍यवस्थित ढंग से उपलब्‍धता के अनुसार किसानों को खाद का वितरण करें ताकि कहीं भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। कमिश्नर कार्यालय में आमंत्रित बैठक में कहा कि संभाग में समय से पूर्व वर्षा होने से किसानों ने बोनी कर दी है और उन्‍हें खाद की आवश्‍यकता भी है। संभाग के डबललाक में उपलब्‍ध खाद को किसानों के मध्‍य वितरित किये जाने के लिये व्‍यवस्‍था बनाकर वितरण करायें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जरूतमंद सभी किसानों को खाद मिल सके। बैठक में ही भोपाल से खाद की उपलब्‍धता के लिये फोन से मांग की तथा रीवा सतना जिले के लिए दो-दो रैक भेजने की अनुरोध किया। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद की मांग अधिक है और उस अनुपात में उपलब्‍धता कम है अत: वितरण में अनुपातिक व्‍यवस्‍था बनायें। उन्‍होंने समिति के मैनेजर से भी फोन पर खाद की उपलब्‍धता व वितरण की जानकारी प्राप्‍त की। इस अवसर पर बताया गया कि संभाग में धान की 77 प्रतिशत व अन्‍य फसलों की 78 प्रतिशत बोनी हो चुकी है। लक्ष्‍य के अधिक बीज क...

हरियाली महोत्सव नवांकुर सखी के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
रीवा। जन अभियान परिषद पदाधिकारियों के मार्गदर्शन पर शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना नवांकुर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का वृहद कार्यक्रम सूरज विकास समिति ग्राम सेंगरवार में अध्यक्ष अल्का द्विवेदी और सचिव शिवाकांत पांडे के उपस्थित में शुक्रवार संपन्न किया गया है। कार्यक्रम का शुरुआत मां वीणावादिनी सरस्वती जी के चरणों में दीप प्रज्वलन कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया है। जहां ग्राम पंचायत सेंगरवार की सैकड़ो महिलाओं की भागीदारी रही। जिन्हें आम, नीम, जामुन, नींबू, कटहल के पौधे मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किए गए हैं तथा महिलाओं से आग्रह किया गया की इन पौधों को अपने घर में विधिवत अपने बच्चों की तरह पालन पोषण करते हुए तैयार कीजिए। जिससे यह भविष्य में पर्यावरण के लिए लाभकारी हो व स्वरोजगार के अवसर भी मिले। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सावन कजरी के गीत भी गाएं और गाजे बजे के साथ सूरज पब्लिक स्कूल सेंगरवार से मां शीतला धाम मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाल कर जागरूकता रैली निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ...

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने एमआरआई मशीन का किया लोकार्पण

चित्र
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 13 करोड़ रूपये की लागत की नवीन एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक मशीन से मरीजों का एमआरआई का परीक्षण बेहतर ढ़ंग से होगा। श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मरीजों के लिए बड़ी सौगात है। यहां अत्याधुनिक मशीनों से जांच एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा गंभीर रोगों का इलाज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में आयुष्मान धारक भर्ती मरीजों का नि:शुल्क एमआरआई होगा तथा अन्य मरीजों का परीक्षण शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार भवन एवं निर्माणाधीन नवीन कैथ लैब का निरीक्षण किया। विदित हो कि नवीन कैथ लैब शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगी। श्री शुक्ल ने कैंसर यूनिट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य को गति देने के निर्देश दिये। इस दौरान डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ. अक्षय श्रीवास्तव सहित चिकित्सक उपस्थित रहे। विज्ञापन :-

सोहागी पुलिस की निष्क्रियता से घटनाओं का नहीं हो रहा है खुलासा

चित्र
रीवा। जिले के सोहागी थाना में निरीक्षक पवन शुक्ला के पदस्थापना के बाद थाना क्षेत्रों में कई बाइक चोरी की घटना घटित हुआ है। लेकिन घटनाओं का खुलासा करने में सोहागी पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जबकि अपराधों को अंजाम देने बाद अपराधी इसी थाना क्षेत्र में संरक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर चाकघाट पुलिस ने सोहागी थाना के ग्राम बराखुर्द से एक आरोपी को बीते दिवस पकड़ कर यह बताया है। संवाददाता को जानकारी देते हुए फरियादी घनश्याम तिवारी पिता राम निरंजन तिवारी ग्राम राजापुर द्वारा बताया गया कि 7 जून को अपाची बाइक क्रमांक MP17MP6543 से वह ग्राम देउपा कोठार में निमंत्रण करने गया था। लेकिन एक घंटे बाद उक्त स्थल पर बाइक नहीं मिली। घटनाक्रम के संबंध में थाना सोहागी में मामला दर्ज करवाया गया है। फरियादी द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरी गई बाइक अब तक नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में कई बाइक चोरी की घटना घटित हो चुका है। लेकिन सोहागी पुलिस के हाथ खाली हैं। विज्ञापन :-

आंगनबाड़ी केन्द्रों के हाल बेहाल, जिम्मेदार कौन

चित्र
रीवा। नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन को लेकर अनियमितता के आरोप है। उक्त निकाय अंतर्गत कुल 15 वार्ड है लेकिन कोई भी केन्द्र समय पर नहीं खुल रहा। इसी प्रकार से नाश्ता भोजन में ग्रहण लगा हुआ है। जहां मिल भी रहा है तो समूह द्वारा निर्धारित मेन्यू के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं। नौनिहालों एवं गर्भवती महिलाओं को वितरण होने वाले पोषण आहार में भी जमकर गड़बड़ी है। जिसको लेकर सेक्टर सुपरवाइजर पर बड़ी लापरवाही किए जाने के आरोप लगे हैं। वार्डवासियों का कहना है कि कार्यकर्ता सहायिका के बाद निगरानी के लिये सेक्टर प्रभारी होता है। परंतु कभी भी सेक्टर सुपरवाइजर को आंगनवाड़ी में निरीक्षण करते हुए किसी ने भी नहीं देखा। आरोप है कि फोन एवं घरों से सारी खानापूर्ति कागजी कार्यवाही संपन्न किया जा रहा है। जबकी शासन द्वारा इन पर प्रतिमाह लाखों रुपए वेतन और योजना के नाम पर खर्च किया जाता है। लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से भाग रहे हैं। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कर कार्यवाही करने मांग की गई है। विज्ञापन :-

चोरी गए माल के साथ 8 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

चित्र
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्र को टीम के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाकघाट बाजार के ज्वेलरी शॉप में चकमा देकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहम्मद जुबेर निवासी फतुहा प्रयागराज द्वारा करीब आठ माह पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके खिलाफ दुकान संचालक शगुन केसरवानी द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी झुमका जिसकी कीमत लगभग 75000 रुपये जब्त किया गया है। बता दे कि आरोपी के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न स्थानों में भी कई धाराओं में अपराध दर्ज हैं। फिलहाल उक्त आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा के साथ ही सहायक उप निरीक्षक श्री कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र दुबे, आरक्षक बृजेंद्र जायसवाल, आरक्षक अनूप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विज्ञापन :-

ब्रह्माकुमारी आश्रम में किया गया वरिष्ठ जनों का सम्मान

चित्र
रीवा। चाकघाट नगर के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में गुरु पूर्णिमा अवसर पर वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम चाकघाट की संचालिका डॉ. बी. के. अर्चना ने कहा कि माता-पिता ही अपने बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं। उनका गुरु के रूप में वंदन अभिनंदन एवं पूजन किया जाना चाहिए। ब्रह्माकुमारी आश्रम में वरिष्ठ जनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया। वरिष्ठ जनों में डॉ.आर.सी. वर्मा, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अशोक कुमार पांडे, बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा, राम यश तिवारी, श्रीमती सुशीला, श्रीमती गीता, श्रीमती शशि कला पांडे, श्रीमती कुसुम कली, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती राजकली गुप्ता, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती उषा गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। विज्ञापन :-

त्योंथर सीएमओ सहित 6 अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

चित्र
रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत चिन्हित सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध न कराने पर 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सीएमओ गोविंदगढ़ को जन्म प्रमाण पत्र न देने तथा सिविल सर्जन डॉ. प्रतिभा मिश्रा को आवेदक की आयु का चिकित्सकीय सत्यापन न करने पर नोटिस दिया है। कलेक्टर ने सीएमओ सेमरिया सुषमा मिश्रा को समय सीमा में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी न करने तथा सीएमओ त्योंथर अजय कुमार पाण्डेय को राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि जारी न करने पर नोटिस दिया है। इसी कड़ी में जेई शीया तिवारी को मीटर संबंधी शिकायत का निराकरण न करने तथा सीएमओ मनगवां हेमंत त्रिपाठी को समय पर नल कनेक्शन न देने पर नोटिस दिया है। विज्ञापन :-

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी पहुंचे रीवा, पदाधिकारियों के साथ की बैठक

चित्र
रीवा। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी एकदिवसीय प्रवास पर आज रीवा पहुंचे है। जहां किसान मोर्चा के पदाधिकारी से भेंट किया और भाजपा कार्यालय अटल कुंज में पदाधिकारियों की बैठक ली। वहीं इन दिनों एक पेड़ मां के नाम महाअभियान में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहां कि बढ़ते पर्यावरण खतरों से कृषि, किसान एवं देश को बचाने के लिए प्रत्येक गांव तक पहुंचाए। पार्टी का एक-एक पदाधिकारी कम से कम 11 वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा किसान मोर्चा रीवा अध्यक्ष प्रशांत पाठक ने कहां कि यह सौभाग्य है कि इस कार्यकाल में प्रदेश अध्यक्ष दूसरी बार सबको मार्गदर्शित करने के लिए पधारे। उनके नेतृत्व में किसान कल्याण हेतु किसान मोर्चा पूरी ताकत के साथ रीवा के गांव गली में सक्रिय है। बैठक का संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विशंभर नाथ पटेल ने किया। जबकी मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुष्पराज सिंह, सतना जिला अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज ...

प्रभार की वैशाखी में नगर परिषद त्योंथर, किससे लगाएं गुहार

चित्र
रीवा। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर त्योंथर नगर परिषद इन दिनों विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। जनता जनार्दन पेयजल, साफ-सफाई सहित शासन की योजनाओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है। आरोप है कि प्रभार के वैशाख में नगर परिषद का काम लंबे समय से चल रहा है। जिस वजह से वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रभारी सीएमओ सप्ताह में 2 दिन मुश्किल से आ पाते हैं। जानकारी के अनुसार सिरमौर में कार्यालय का दायित्व अधिक होने से त्योंथर की जनता समस्याओं से जूझ रही है। ना तो कर्मचारियों पर नियंत्रण है और ना ही नगर परिषद के समस्याओं पर नियंत्रण है। वहीं दूसरी ओर इंजीनियर की मिलीभगत से विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों में भी खूब धांधली की गई है। मामले में नगरीय प्रशासन के जिला अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है। विज्ञापन :-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट में इमरजेंसी सेवाएं चौपट, कौन है जिम्मेदार

चित्र
रीवा। जिले के चाकघाट में दो राज्यों की सीमा में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर मनमानी चल रही है। जिसकी वजह से क्षेत्र का गरीब वर्ग चिकित्सीय व्यवस्थाओं के लिये भटकने को मजबूर हैं। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी व्यवस्थाएं भी चौपट हैं। एक्सीडेंटल हो या बारिश के मौसम में कोई आकस्मिक घटना घट जाए यहां उपचार को लेकर किसी भी प्रकार से तैयारियां नहीं है। रविवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाजसेवी कमांडो अरुण कुमार गौतम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं पर भी बाहर ताले लटकते हुए मिले एवं मौके पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं रहा। अस्पताल में एक्सपायरी एवं उपयोग की दवाएं जगह-जगह फर्स में पड़ा हुआ नजर आया। साफ सफाई सहित तमाम प्रकार की अव्यवस्थाएं देखने को मिली है। जिस पर अरुण गौतम द्वारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को अवगत कराया गया है। वहीं लापरवाही करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने मांग रखी। विज्ञापन :--