ज्वेलरी शॉप का बेखौफ चोरों ने चटकाया ताला
रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र के बघेड़ी में हौसले बुलंद चोरों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। घटना रविवार सोमवार के दरमियानी रात की है। दुकान संचालक लवकुश सोनी पिता चंद्रशेखर सोनी के अनुसार घटनाक्रम में लाखों रुपए कीमती चांदी के सामान चोरी हुए हैं। जिसमें चांदी की कटोरी, गिलास, चम्मच, थाली, पानदानी सहित अन्य सामान शामिल है। घटना के पश्चात आसपास के लोगों में भय का वातावरण है और कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े किया जा रहा है। बताया गया पिछले कुछ दिनों में आसपास कई की चोरी वारदात हुआ है। फिलहाल अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचना दे दिया गया। विज्ञापन :-