प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने केन्द्रीय जेल रीवा का किया निरीक्षण
रीवा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान, कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने केन्द्रीय जेल रीवा का आज निरीक्षण किया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा कलेक्टर ने विभिन्न बैरकों, नवीन निर्माण बैरक, किचन तथा हैण्डलूम कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही जेल के अधिकारियों को बंदियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा कलेक्टर ने महिला वार्ड, जेल अस्पताल, जेल के भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया। जेल के अधिकारियों से बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में पूंछताछ की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा उनसे पूछा कि यदि कोई समस्या हो तो निर्भीक होकर बताएं। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कैदियों के चिकित्सकीय एवं मानवीय आधार पर स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध कर विवरण सहित रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगों के इलाज के लिए कैदियों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भेजा जाए। माननीय सर्वोच्...