संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने केन्द्रीय जेल रीवा का किया निरीक्षण

चित्र
रीवा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान, कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने केन्द्रीय जेल रीवा का आज निरीक्षण किया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा कलेक्टर ने विभिन्न बैरकों, नवीन निर्माण बैरक, किचन तथा हैण्डलूम कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही जेल के अधिकारियों को बंदियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा कलेक्टर ने महिला वार्ड, जेल अस्पताल, जेल के भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया। जेल के अधिकारियों से बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में पूंछताछ की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा उनसे पूछा कि यदि कोई समस्या हो तो निर्भीक होकर बताएं। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कैदियों के चिकित्सकीय एवं मानवीय आधार पर स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध कर विवरण सहित रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगों के इलाज के लिए कैदियों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भेजा जाए। माननीय सर्वोच्...

मनमानी रूप से संचालित हो रहा चाकघाट शराब दुकान, कार्यवाही का आश्वासन

चित्र
रीवा। नए सत्र के लिये शराब दुकानों का आवंटन प्रक्रिया करीब तीन माह बीत चुका है। जिसके बाद से ठेकेदारों की मनमानी लगातार चालू है।जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक दुकान खोले जाने को लेकर अनुमति है। लेकिन मनमानी रूप से दुकान को संचालित किया जा रहा है। इसी प्रकार से शराब दुकान से अवैध शराब की पैकारी भी जोरों शोरों से चल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो सुबह समय से पहले ही दुकान खोली जाती है और रात्रि एक- दो बजे तक आधी-आधी रात दुकान खुली रहती है। जिसके कारण शराबियों का भी भारी भीड़ एकत्रित रहता है। मामले में आबकारी वृत्त चाकघाट प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि उक्त गंभीर विषय पर जल्द ही एक्शन देखने को मिलेगा।

90% से अत्यधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क एडमिशन, साथ ही टैबलेट भी निःशुल्क

चित्र
रीवा। जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बघेड़ी सेंगरवार में संचालित सूरज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं के पढ़ाई को लेकर संस्था द्वारा एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। संचालक शिवाकांत पांडे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कक्षा दसवीं में 90% से अत्यधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क एडमिशन उनके विद्यालय में किया जा रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र के सभी मेधावी छात्र-छात्राएं-अभिभावक उठा सकते हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं दो साल की पूरी पढ़ाई नि:शुल्क रहेगी। बताया गया है कि ऐसे समस्त मेधावी छात्रों को संस्था द्वारा टैबलेट भी निःशुल्क दिया जा रहा है। जिससे वह अपनी पढ़ाई एवं ऑनलाइन क्लासेस कंपटीशन तैयारी में इस्तेमाल कर सकते हैं। संचालक शिवाकांत पांडे द्वारा कहा गया कि उनका उद्देश्य यह है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा आर्थिक कमजोरी की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इसी मूल उद्देश्यों के साथ सभी मेधावी छात्रों का नि:शुल्क एडमिशन विद्यालय द्वारा करने का निर्णय लिया गया है और उन्हें टैबलेट नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। एडमिशन को लेक...

पुलिस टीम का सहयोग कर रही नगर ग्राम रक्षा समिति

चित्र
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चाकघाट घनश्याम मिश्रा के पहल पर इन दिनों नगर ग्राम रक्षा समिति पुलिस टीम का रात्रि गस्त में सहयोग कर रही है। रात्रि गस्त में प्रतिदिन दो सदस्यों की तैनाती पुलिस टीम के साथ निर्धारित कर दिया गया है। जानकारी की अनुसार करीब 20 दिन पूर्व ही थाना प्रभारी द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने एवं अपराधों में नियंत्रण हेतु सभी सदस्यों के साथ बैठक किया गया था। उक्त बैठक के बाद से ही लगातार निर्धारित रूपरेखा के अनुसार अलग-अलग दिनों में रक्षा समिति के सदस्यों की ड्यूटी रात्रि गस्त में लगाई जा रही है। थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की कमी होने से नगर ग्राम रक्षा समिति अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कोरोना काल एवं त्योहारों विशेष अवसरों में भी निस्वार्थ भाव से ग्राम नगर रक्षा समिति पुलिस टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार रहता है। विज्ञापन :-

ऑर्डर किया काजू का बॉक्स में निकला चिप्स का ढेर, धोखाधड़ी का शिकार व्यापारी

चित्र
रीवा। शहर के एक व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से 6 लाख रुपए के काजू के लिए ऑर्डर कर पैसा भेजा था, लेकिन जब व्यापारी का सामान ट्रांसपोर्ट से आया तो काजू की जगह बॉक्स में चिप्स का ढेर मिला। पहले तो बॉक्स को खोलने के बाद व्यापारी हैरान रह गया और बाद में बॉक्स लेने से ही इंकार कर दिया। फिलहाल ऑर्डर किए गए काजू की जगह चिप्स मिलने के बाद व्यापारी ने धोखाधड़ी की शिकायत शहर के चोरहटा थाने में दर्ज कराई है। दरअसल रीवा के अल्ताफ अंसारी नामक व्यापारी ने शहर के ही एक नामी और बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से अच्छी क्वालिटी के काजू का ऑर्डर किया था, पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पूर्व में दोबारा उसने कम मात्रा में काजू ऑर्डर किया था जो आ गए थे, लेकिन जब उसने 6 लाख रुपए। ट्रांसफर कर काजू का ऑर्डर किया तो उसके साथ धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक जब वह माल लेने ट्रांसपोर्ट पहुंचा तो काजू काजू के बॉक्स में पापड़ और चिप्स भरे हुए थे। व्यापारी की मानें तो उसके द्वारा पूर्व में भी इस तरह से ऑर्डर देकर काजू मंगाय...

बगैर मान्यता 12वीं तक संचालित हो रहा केरला पब्लिक स्कूल, फर्जी प्रचार प्रसार पर उठे सवाल

चित्र
रीवा। जिले के तराई अंचल त्योंथर में एक प्राइवेट स्कूल संचालक की बड़ी मनमानी सामने आई है। बिना मान्यता फर्जी रूप से अभिभावकों को गुमराह करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपों के अनुसार केरला पब्लिक स्कूल राजापुर जिसकी मान्यता कक्षा आठवीं तक ही है लेकिन बैनर पोस्टर पंपलेट इत्यादि माध्यमों से कक्षा 12वीं तक का प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। सवाल यह है कि आखिर किसके सह पर उक्त प्राइवेट विद्यालय के संचालक द्वारा मनमानी पूर्वक प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। मामले में विद्यालय के डायरेक्टर मैनेजर साजू एस का कहना है कि क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी इसी प्रकार से मैनेजमेंट चल रहा है। जिसमें दोषी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बताया जा रहा है। पूरे मामले में जब बीआरसीसी त्योंथर विनोद पांडे से इन अनियमिताओं के संबंध में बात की गई तो दो दिवस में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। फिलहाल देखने वाली बात यह है कि त्योंथर में शिक्षा विभाग के नाक के नीचे बगैर मान्यता 12वीं तक संचालित होने वाले उक्त विद्यालय पर क्या एक्शन लिया जाएगा सम...

सोहागी पहाड़ पर अवैध वसूली को लेकर एसडीएम को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

चित्र
रीवा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमांडो अरुण गौतम के नेतृत्व में एसडीएम त्योंथर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के अनुसार आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरटीओ वैरियर को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया है। इसके बावजूद सोहागी पहाड़ पर आरटीओ कर्मियों के साथ अनअधिकृत व्यक्तियों द्वारा जबरन वाहन चालकों से इंट्री फीस एवं पैसे की डिमांड होती है। 24 घंटे सोहागी पहाड़ के पुराने चेक पोस्ट स्थल पर चेक पॉइंट के नाम पर अवैध वसूली कर शोषण किया जा रहा है। वाहन चालकों व मोटर मालिक द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट एवं अभद्रता की जाती है l कमांडो अरुण गौतम का कहना है कि इस अवैध वसूली एवं भ्रष्ट्राचार का पूरा भार आम जनता  किसानों के जेब पर जाता है। जिससे बस व ट्रांसपोर्ट का किराया बड़ जाता है। जिसपर ज्ञापन पत्र के माध्यम से अवगत कराकर अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग उठाई है। एक्शन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी की गई है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाकघाट के प्रभारी अध्यक्ष विजय शंकर भुर्तिया, कार्यकारी अध्यक्ष त्योंथर विजय कश्यप, पूर्व बीडीसी रामलखन...

फर्जी व्यवस्थाओं से संचालित कई कॉलेज, अधिकारी मलाई छानने तक सीमित

चित्र
रीवा। जिले में शिक्षा का स्तर कितना गिरता जा रहा है यह किसी से छुपा नहीं है। चाहे किसी भी शिक्षण संस्थानों की बात हो। यहां बांग्लादेशियों को भी फर्जी रूप से अंकसूची जारी कर दी जाती है। ऐसा ही कुछ हाल क्षेत्र के कॉलेज का भी है। जहां व्यवस्थाएं कागजों पर चल रहा है। कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए जाने तक सीमित है। लेकिन जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं और मलाई छानने तक ही सीमित है।  बता दे कि क्षेत्र में संचालित कॉलेज के भवन भले ही भव्य हो लेकिन अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाएं कभी नहीं लगता है और ना ही अध्यनरत छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रांगण में देखे जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि छात्र-छात्राओं का अटेंडेंस रजिस्टर में तो मौजूद है लेकिन छात्र किस लोकेशन में स्वयं ही मालूम नहीं, इसी प्रकार से कॉलेज में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक प्रोफेसर भी कागजों में चल रहे हैं। परीक्षा के दौरान एवं विशेष अवसरों पर ही अध्यनरत छात्र-छात्राओं की भीड़ नजर आती है। विश्वास सूत्रों की माने तो इन कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में जमकर नकल करवाया जाता है और इसके लिए बाकायदा शुल्क...

बड़ी मात्र में 500 के नकली नोट जब्त, पिछले कई महीनों से चल रहा था कारोबार

चित्र
जबलपुर। जिले में नकली नोट के अवैध कारोबार का हनुमानताल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने नकली नोट बनाने और उन्हें खरीदकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 14 लाख 94 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किये हैं। पुलिस ने नकली नोट खरीदने वाले 3 आरोपियों को मंडला और एक आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। गोहलपुर सीएसपी सुनील नेमा के अनुसार रवि दाहिया को मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी को 2 लाख 94 हजार रुपए के पांच-पांच सौ के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी जबलपुर के शुक्ला होटल के पीछे घमापुर का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान एक अन्य व्यक्ति ऋतुराज विश्वकर्मा के बारे में जानकारी दी। रवि ने बताया कि ऋतुराज अपने किराए के मकान में नकली नोट तैयार करता है। पुलिस ने जानकारी के आधार पर आरोपी युवक के घर में दबिश देते हुए उसके गिरफ्तार किया था। पुलिस ने प्रिंटर, लैपटॉप, कटर, पेपर कटिंग शीट और नकली नोट जब्त किए। पुलिस द्वारा भी आगे की जांच पड़ताल जारी है और आरोपियों द्वारा बीते क...

जवा पटहट मार्ग में 11 हजार केवी का गिरा खंभा

चित्र
रीवा। त्योंथर तहसील के जवा पटहट मार्ग में 11 हजार केवी का खंभा गिरने की जानकारी सामने आई है। यह खंभा बारिश और हवाओं के बीच देर रात्रि गिरा है। बताया गया कि ग्राम भोथी में सड़क के बीच यह खंभा गिरा है। हालांकि किसी के हताहत ओर क्षति की खबर नहीं है। उक्त संबंध में विद्युत विभाग को सूचना दिया गया है। बताया गया कि देर रात्रि से ही आवा गमन पूरी तरह से प्रभावित है। मोटरसाइकिल सवार लोग जुगाड़ से अगल-बगल एवं खंबे के नीचे से निकल रहे हैं। जबकि बड़े वाहन खंभे को हटाने का इंतजार कर रहे हैं। विज्ञापन :-