संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे दो ट्रक धान की खेप को पकड़ा, एमपी यूपी चाकघाट बॉर्डर में कार्यवाही

चित्र
रीवा। जिले के चाकघाट बॉर्डर स्थित एमपी से यूपी अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे दो ट्रक धान की खेप को पकड़ा गया है। उक्त कार्यवाही कृषि उपज मंडी चाकघाट उड़नदस्ता दल के द्वारा किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP17HH4111, MP17HH4262 में लोड होकर करीब 38 टन धान जो कि एमपी से यूपी जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान उक्त ट्रकों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए है। जहां दोनों ट्रकों को जब्त कर कृषि उपज मंडी चाकघाट लाया गया और मंडी की धारा व अन्य अवैध परिवहन पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए ट्रकों को छोड़ दिया गया है। कार्यवाही में शामिल मंडी एएसआई अमित केसरवानी द्वारा बताया गया कि 25 फरवरी के रात्रि दोनों ट्रकों को पकड़ा गया था। जिसपर 57814 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

गौ माता के रक्षार्थ एवं राष्ट्र कल्याण हेतु सवा करोड़ विजय मंत्र का जाप अनुष्ठान

चित्र
रीवा। त्योंथर के ग्राम पंचायत झोटिया में संचालित श्री प्रताप गौशाला में गौमाता के रक्षार्थ एवं राष्ट्र कल्याण हेतु सवा करोड़ विजय मंत्र का जाप अनुष्ठान होने जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 16 मार्च से 20 मार्च के बीच में संपन्न किया जाएगा। इसके साथ ही गौशाला परिसर में गौरक्षक हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, राधा कृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा, गौ सेवक स्मारक का लोकार्पण का कार्यक्रम भी संपन्न किया जाएगा। इसी कड़ी में गौशाला के संस्थापक डॉ. रोहित तिवारी द्वारा सोमवार शाम श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर में चाकघाट के स्थानीय व्यापारियों समाजसेवियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें उपस्थित जनों को आयोजित कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया है। वही सभी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया एवं यथासंभव कार्यक्रम में सहयोग करने अपील भी की है।

स्वर्गीय बलिकरन सिंह स्मृति खेल महोत्सव सीजन 3 का हुआ भव्य समापन

चित्र
रीवा- खेल भावना, उत्साह और समर्पण से भरे स्वर्गीय बलिकरन सिंह स्मृति खेल महोत्सव सीजन 3 का बधुवार भव्य समापन हुआ है। इस अवसर पर रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ-साथ पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रघुराज सिंह (प्रबंधक, सोहागी ग्रुप एवं प्रांतीय मंत्री, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश) रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड कैप्टन एवं वर्तमान जनपद सदस्य कमलराज सिंह, जनपद सदस्य राजा राम कुशवाहा, अभिनव सिंह (प्रिंसिपल, सोहागी पब्लिक कॉलेज) एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रामधनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद सिंह (रणजी प्लेयर एवं क्रिकेट चयन समिति प्रमुख) ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. बलिकरन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान अतिथियों ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। मैराथन दौड़ विजेताओं में प्रथम स्थान शिवबली माझी (ग्राम पंचायत कुठिला) को 5000 नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान सुचेंद्र यादव को 3000 नगद पुरस्कार...

फोर व्हीलर वाहन के टक्कर से महिला की हुई मौत, मामला चाकघाट बघेड़ी का

चित्र
रीवा। जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर नेशनल हाईवे तीस में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जब एक फोर व्हीलर वाहन द्वारा सड़क पर पैदल चल रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी गई। घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाक्रम नेशनल हाईवे तीस बघेड़ी का है। जहां प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहा फोर व्हीलर वाहन क्रमांक MP20ZE5272 से सड़क दुर्घटना हो गया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रामलली मिश्रा पति रूप कुमार मिश्रा उम्र 55 वर्ष ग्राम पंडापूर्वा के रूप में हुआ है। बताया गया कि मृतक महिला प्रयागराज नारीबारी अपने बहन के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटी थी और बघेड़ी पहुंचने पर हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के पश्चात फोर व्हीलर वाहन सवार मौके से फरार फरार हो गए। जिन्हें घेराबंदी कर सोहागी से पकड़ने में सफलता हासिल किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन को जब्त करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।

अमहिया पुलिस ने चोरी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

चित्र
रीवा- थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर आठ माह पूर्व हुए चोरी  के घटना पर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।‌ घटना का विवरण इस प्रकार है कि 2 जून 2024 को फरियादी प्रेमलाल चतुर्वेदी निवासी मौहरिया ने थाना में रिपोर्ट किया कि 28 मई 2024 को सिरमौर चौराहा में अज्ञात ऑटो चालक तथा उसमे बैठे एक व्यक्ति के द्वारा इसके शर्ट की जेब से 50 हजार रुपए चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 281/24 धारा 379 आईपीसी कायम किया जाकर विवेचना क्रम के दौरान पूर्व में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया था। मामले में फरार आरोपी मोहम्मद असलम उर्फ भैय्यू पिता अब्बू कलाम उम्र 48 वर्ष निवासी रानीगंज घोघर रीवा को मंगलवार गिरफ्तार कर चोरी गया नगदी में पांच हजार के रकम को जप्त किया है। इसके साथ ही आगे की कार्यवाही जारी है।

प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से मिले डिप्टी सीएम, व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी

चित्र
रीवा- प्रयागराज संगम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर किए गए व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लेने मंगलवार डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम द्वारा रीवा जिले के चाकघाट बॉर्डर, मनगवां, बेला सहित अन्य स्थानों में भ्रमण कर स्थिति को जांचा है। इस दौरान डिप्टी सीएम द्वारा प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से भी मुलाकात कर उन्हें भोजन प्रसाद वितरण किया और सेवा में जुटे सभी लोगों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया है। बता दें कि चाकघाट रीवा हाईवे के बीच पिछले कई दिनों से कई-कई किलोमीटर दूर तक भीषण जाम लग रहा था। लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस भीषण जाम में घंटो फंसे हुए रहते थे। जहां स्थानीय सामाजिक संगठन, व्यापारी, जनप्रतिनिधि गण, प्रशासनिक अधिकारी यथासंभव सेवा में जुटे हुए थे। बता दें कि भीषण जाम और जाम में फंसे लाखों श्रद्धालुओं से मुलाकात करने एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लेने के लिए सोमवार शाम मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव स्वयं ही रीवा चाकघाट बॉर्डर आना चाह रहे थे लेकिन स्थिति सामान्य होने पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन...

जहरीली शराब के साथ दो गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ जारी

चित्र
रीवा। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से युरिया युक्त जहरीली देशी शराब को बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धनराज चौधरी पिता महेंद्र चौधरी उम्र 19 वर्ष, मनीष दहिया‌ पिता रामदास दहिया उम्र 19 वर्ष के रूप में हुआ है। जो की बहुरी बांध लपटा मोड़ थाना चोरहटा रीवा के रहने वाले हैं।। थाना प्रभारी द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि बिना मोटरसाइकिल नंबर सवार कुछ संदिग्ध युवक शराब की खेप लिए हुए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। जहां सूचना पर कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचे तो उक्त युवक मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे। जिन्हें दौड़कर पुलिस धर दबोचा और जांच पड़ताल के दौरान चोरी हुए मोटरसाइकिल का उपयोग करना पाया गया। बताया गया कि नीले रंग के प्लास्टिक गैलन में 30 लीटर यूरिया युक्त देशी महुआ की शराब को बरामद किया है। पूरे मामले में आबकारी एक्ट की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरी के मोटरसाइकिल के संबंध में आरोपियों से पूछताछ हो रही है।

जुर्माने की राशि जमा न करने वाले 11 दुकानदारों के लाइसेंस होंगे निलंबित

चित्र
रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशों के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने जिले भर में विभिन्न प्रतिष्ठानों के खाद्य नमूनों की जाँच कराई गई थी। विभिन्न प्रतिष्ठानों के विरूद्ध प्रकरण अपर जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। जिनमें प्रकरणों की सुनवाई के बाद अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जुर्माने की राशि अधिरोपित की गई है। जुर्माने की राशि जमा न करने पर 11 दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने एवं प्रतिष्ठान को बंद कराने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि एक लाख रुपए जुर्माने की राशि जमा न करने पर होटल चन्द्रलोक रेजिडेंसी चोरहटा मालिक सतनाम सिंह, पसंद बेकरी घोघर संचालक राकेश लखवानी, बसंत डेयरी यूनिवर्सिटी रोड रीवा संचालक बसंतलाल यादव को लाइसेंस के निलंबन का नोटिस दिया गया है।  इसी प्रकार कविता मेडिकल एजेंसी रमागोविंद पैलेस संचालक रमेश कुमार त्रिपाठी जुर्माना एक लाख 50 हजार रुपए, राल्ही ढाबा गढ़ संचालक विजय कुमार मिश्रा जुर्माना 50 हजार रुपए, मुख्यमंत्री दीनदयाल रसोई केन्द्र ...

चाकघाट एसबीआई बैंक में ग्राहकों के साथ होती अभद्रता, कार्यवाही की मांग

चित्र
रीवा। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर संचालित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा चाकघाट में कर्मचारियों द्वारा जमकर मनमानी किया जा रहा है। जिस पर नियंत्रण ना तो शाखा प्रबंधक का है और ना ही उनके वरिष्ठ अधिकारियों का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में आने वाले ग्राहकों के साथ उक्त बैंक के कई कर्मचारी जमकर अभद्रता करते हैं।  ग्राहक किसी भी छोटी बड़ी समस्या को लेकर जब बैंक पहुंचते हैं तो उनके साथ सीधे मुंह बात नहीं किया जाता है। कुछ लोगों ने बताया कि उक्त बैंक में सिद्धार्थ द्विवेदी, आशीष रंजन सहित कई ऐसे कर्मचारी हैं जिनका तेवर सातवें आसमान में रहता है। इनके द्वारा ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो जाए। इनकी मंशा ऐसी नजर आती है जैसे स्वयं की इनकी निजी संस्था है और यह अपने मन मुताबिक बैंक को चलाना चाह रहे हैं। बताया गया कि बैंक में पदस्थ कई और कर्मचारी भी हैं जिनके द्वारा भी सिर्फ उन्हीं कामों पर दिलचस्पी दिखाई जाती है जिसमें व्यक्तिगत उनका कुछ निजी लाभ छुपा हो। मामले में कार्यवाही एवं व्यवस्थाओं पर सुधार लाने हेतु क्षेत्र प्रमुख से मांग की गई है। ...

8 फरवरी से स्वर्गीय बलिकरन सिंह स्मृति खेल महोत्सव सीजन 03 का शुभारंभ, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

चित्र
रीवा। त्योंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बारा खुर्द स्थिति उसरी खेल मैदान में एक बार पुनः 08 फरवरी से स्व. बलिकरन सिंह स्मृति खेल महोत्सव सीजन 03 का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसको लेकर एक प्रेसवार्ता की गई है। त्योंथर विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी एवं महाराज ग्रुप के चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है। बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और सद्भावना को भी बढ़ावा देता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह भव्य खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। आगे कहां कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के रोमांचक मुकाबले होंगे, जिनमें 1,51,000 नगद पुरस्कार रखे गए हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। ताकि वे अपने कौशल को निखार सकें और आगे बढ़ सकें। खेल महोत्सव में मुख्य खेल स्पर्धाएँ  🏏 क्रिकेट, 🤼‍♂️ कबड्डी, 🏐 वॉलीबॉल,🤼‍♀️ महिला पहलवानों की कुश्ती (मुख्य आकर्षण), 🏃‍♂️ मैराथन दौड़, 💪 रस्साकसी आदि खेल सम्पन्न किये जाएंगे। बताया गया कि 08 फ...

सूरज पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

चित्र
रीवा। बघेड़ी स्थित सेंगरवार में संचालित सूरज पब्लिक स्कूल में बुधवार साइबर सुरक्षा अभियान व सेफ क्लिक कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। जहां कार्यक्रम में चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही है। उक्त कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी द्वारा साइबर अपराध एवं रोकथाम के साथ- साथ इससे बचाव हेतु विस्तार पूर्वक जानकारियां उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षकों और स्टाफ को दिया है। वहीं छात्र-छात्राओ को कई महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराकर नोट कराया है। जिससे समय आने पर हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल मदद प्राप्त किया जा सके । थाना प्रभारी द्वारा अपील करते हुए कहां गया कि साइबर अपराध के संबंध जो भी जानकारियां आप सबसे साझा किया जा रहा है इसे आप अपने घर परिवार के सदस्यों और अपने परिचित को भी शेयर करें। इस दौरान सूरज विकास समिति के सचिव एवं विद्यालय के संचालक शिवाकांत पांडे, सेना से सेवानिवृत्ति योगेश तिवारी, समाज सेवी मनीष यादव, पत्रकार राजन शुक्ला सहित विभिन्न जनों की उपस्थिति रही है।

पूर्व बसपा प्रत्याशी ने स्वर्गीय अर्जुन सिंह चौहान के आवास में पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया

चित्र
रीवा– वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनीति के पुरोधा स्वर्गीय अर्जुन सिंह चौहान के निधन पर पूर्व बसपा प्रत्याशी त्योंथर देवेंद्र सिंह उनके आवास पहुंचे है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद घड़ी में उन्होंने चौहान जी के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस कठिन समय पर सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देवेंद्र सिंह द्वारा कहां गया कि आदरणीय अर्जुन सिंह चौहान का स्नेह और मार्गदर्शन मेरे लिए सदैव अमूल्य रहा है। उन्होंने मुझे हमेशा पुत्रवत् प्रेम दिया और उनकी अनुपस्थिति से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी। आगे कहां कि वे न केवल एक कुशल राजनेता थे बल्कि सामाजिक समरसता और जनसेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित व्यक्ति भी थे। उनका अवसान रीवा और समाज के लिए अपूरणीय है। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक सहयोगी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने चौहान जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृतियों को नमन किया।

साइबर अपराध से बचने सेफ क्लिप जरूरी, थाना प्रभारी ने दी जानकारी

चित्र
रीवा- साइबर फ्रॉड एवं इससे बचाव को लेकर इन दिनों जिले भर में ऑपरेशन सेफ क्लिक अभियान चलाया जा रहा है। जहां क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्थानों, बाजारों इत्यादि जगहों में पुलिस टीम पहुंच कर उक्त विषयों पर जागरूक कर रहीं है। इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर साइबर के बढ़ते क्राइम के विषयों को लेकर थाना प्रभारी चाकघाट घनश्याम मिश्रा द्वारा भी थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकघाट बाजार में पहुंचकर साइबर क्राइम व सेफ क्लिक के प्रति जागरूक किया है। इस दौरान जहां साइबर क्राइम से सतर्क रहने के विभिन्न विषयों में जानकारी दी गई। वही अपराधों में पुलिस सहायता एवं साइबर हेल्पलाइन इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया है। बता दे इन दिनों डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, फर्जी वेबसाइट, फर्जी अकाउंट, गूगल में उपलब्ध फर्जी हेल्पलाइन नंबर सहित कई माध्यमों से आम व्यक्तियों को ठगने लूटने का प्रयास किया जा रहा है।इसके साथ ही फर्जी लिंक एवं ओटीपी के माध्यम से खाते की राशि हड़प ली जा रहीं है। जिसमें सतर्कता एवं जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है। बता दे उक्त विषयों को लेकर क्षेत्र में संचालित कई अन्य...

चाकघाट पुलिस ने जुआ फड़ में दी दबिश, पांच चढ़े हत्थे

चित्र
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर चाकघाट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे जुए के फड़ पर दबिश दी है। उक्त कार्यवाही शनिवार मझियारी नहर के किनारे बीते दिवस किया गया है। थाना प्रभारी चाकघाट घनश्याम मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार ताश के 52 पत्तों के साथ ही 10120 रुपये जब्त किये गए है। इसके साथ ही पांच लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल किया है। पकड़े गए पांचों लोगों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही को संपन्न किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी ग्राम अमांव एवं सतपुरा के निवासी हैं। पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही है। विज्ञापन :-