अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे दो ट्रक धान की खेप को पकड़ा, एमपी यूपी चाकघाट बॉर्डर में कार्यवाही
रीवा। जिले के चाकघाट बॉर्डर स्थित एमपी से यूपी अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे दो ट्रक धान की खेप को पकड़ा गया है। उक्त कार्यवाही कृषि उपज मंडी चाकघाट उड़नदस्ता दल के द्वारा किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP17HH4111, MP17HH4262 में लोड होकर करीब 38 टन धान जो कि एमपी से यूपी जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान उक्त ट्रकों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए है। जहां दोनों ट्रकों को जब्त कर कृषि उपज मंडी चाकघाट लाया गया और मंडी की धारा व अन्य अवैध परिवहन पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए ट्रकों को छोड़ दिया गया है। कार्यवाही में शामिल मंडी एएसआई अमित केसरवानी द्वारा बताया गया कि 25 फरवरी के रात्रि दोनों ट्रकों को पकड़ा गया था। जिसपर 57814 रुपये जुर्माना वसूला गया है।